झुन्झुनू, राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ के आह्वान पर 11 सूत्री मांगों को लेकर 24 अप्रेल से आईटी कार्मिक सामूहिक अवकाश पर चल रहे हैं जिसके चलते सरकारी कार्यालयों में सभी ऑनलाईन पोर्टल एवं ई-गवर्नेंस की सभी सेवाएं बाधित चल रही है। संघ की आगे की रणनीति तय करने के लिए शुक्रवार को संघ के जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन संघ जिला अध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुआ। राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ झुन्झुनूं के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि 2 मई तक यदि हमारी मांगों के निस्तारण हेतु कोई ठोस कदम नही उठाया जाता है तो मजबूर होकर 3 मई को महापड़ाव के लिए राजस्थान के सभी जिलों से आईटी कार्मिक जयपुर कूच करेगें। राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ झुन्झुनूं के महासचिव वेदप्रकाश नूनियां ने बताया कि सामूहिक अवकाश के चलते कार्यालय संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग झुन्झुनूं परिसर में दिनांक 01 मई 2023 को 10ः15 बजे से आईटी कार्मिकों द्वारा रक्तदान शिविर के आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को लिखा गया है।