ताजा खबरसीकर

निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित हो – चौधरी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में की निर्वाचन कार्यों और तैयारियों की समीक्षा

सीकर, लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान मतदान तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन कार्यों से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर अब तक हुई तैयारियों,कानून व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक दिशा—निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सीकर कमर उल जमान चौधरी ने स्ट्रॉंग रूम में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि होम वोटिंग के प्रथम चरण में वंचित रहे मतदाताओं की द्वितीय चरण में वोटिंग करवाई जाये। उन्होंने एफएसटी, एसएसटी को टैंट लगाकर चेक पोस्ट स्थापित करते हुए सतर्कता से निगरानी के लिये निर्देशित किया। क्रिटीकल बूथों पर चर्चा करते हुए उन्होंने अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाने, अंतिम 72 घंटों से संबंधित कार्यवाही के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की पालना, गत चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों के लिये अधिकाधिक स्वीप गतिविधियां करते हुए मतदान का प्रतिशत बढ़ाने, स्वीप गतिविधियों में सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और राजीविका-आईसीडीएस के जरिए महिलाओं को प्रेरित करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर छाया, पानी, बैठने की समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश देते हुए ईवीएम कमीशनिंग, ईवीएम स्ट्रॉंग रूम, मतदान दल रवानगी, सामग्री संग्रहण, वितरण के समय त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ निर्वाचन संबंधी आवश्यक तैयारियों के लिये एआरओ सहित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सीकर कमर चौधरी ने बताया कि वेबकास्टिंग के मतदान केंद्र निर्धारित कर लिए गए है साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे वेबकास्टिंग की पूरी तैयारी रखें और 16 अप्रेल को वेबकास्टिंग का ड्राई रन होगा। उन्होंने बताया कि बहुद्देशीय नियंत्रण कक्ष, वार रूम को एक्टिव रखें तथा चाही गई सूचना तुरन्त भिजवायें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 10—10 ऑब्जर्वर रिजर्व में रखे गये है। संवेदनशील बूथों का सभी एसडीएम भ्रमण कर लेवें और पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान 16 व 17 अप्रेल को अपने—अपने सुविधा केन्द्रों में संबंधित कार्मिकों से करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ईवीएम का स्टोरेज बिना जाप्ते के नहीं किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि 17 अप्रेल 2024 तक सीसीटीवी कैमरे ईवीएम, स्ट्रोंग रूम पर लगवाना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने रामनवमी, भगवा रैली की तैयारियों के सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाये तथा छतों का सेनेटाईजेशन ड्रोन के साथ हो। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि धारा 144 की पालना करवायें। यदि आवश्यकता हो तो अपने क्षेत्र में धारा 144 के आदेश स्वयं भी जारी कर सकते है।

व्यय पर्यवेक्षक एस राजन ने एफएसटी, एसटी एसएसटी टीमों को सीजर की कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए। चुनाव के दौरान उपहार के लिए काम में ली जा सकने वाली सामग्री के अवैध गोदामों का चिन्हीकरण कर कार्यवाही की जानी सुनिश्चित की जाए। एफएसटी टीम मतदान दिवस पर टेंट, शामियाना की जांच करें तथा प्रत्याशियों के खर्चे पर सतत् निगरानी रखें।

सामान्य पर्यवेक्षक सारांश मित्र ने कहा कि स्वतंत्र, निष्प्क्ष,भय मुक्त चुनाव करवाना हमारी प्रथम प्राथमिकता हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के नियमों की पालना करते हुए चुनाव करवायें। किसी भी प्रकार से वोटर को प्रभावित नहीं किया जाए, इस बात का विशेष ध्यान रखा जायें।

जिला पुलिस अधीक्षक सीकर भुवन भूषण यादव ने बैठक में बताया कि लोकसभा चुनाव सम्पन करवाने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद जो व्यक्ति जिस बूथ क्षेत्र का निवासी नहीं है वह उस मतदान केन्द्र के क्षेत्र में निवास नहीं करें। उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को खाटूश्यामजी में होटल, धर्मशालाओं के प्रबंधकों को पाबंद करवाने के निर्देश दिये।

बैठक में नीमकाथाना जिला कलेक्टर शरद मेहरा, पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक,अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर रणजीत सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button