बाघोली, मणकसास राजस्थान बड़ौदा क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक के कैशियर पर मंगलवार उदयपुरवाटी बैंक से बाईक पर बैंक का केश लेकर आते समय पिछे से लग रहे डकेतो ने जहाज गोशाला के पास रूपये लुटने के चक्कर में डकेते ने कैशियर हेंमत वर्मा को बाईक से ऊतरकर भागते समय दो फायर पिस्तोल निकालर कर दिये। कैशियर गोली लगने से घायल होकर जमीन पर गिर गया। जानकारी के अनुसार सडक़ से गुजर रही लोगो की भरी पिकअप को देखकर और पास ही घरो में लोग फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों को मोके पर आते देख डकेत बाईक लेकर भाग गये। डकैत एक जूती व चाकू व बैंग में रखा बैंक का पांच लाख रूपये छोडक़र भाग गये। ग्रामीणों ने मणकसास के बैंक मेनेजर जगदीश प्रसाद यादव को सूचना दी मोके पर मेनेजर व बैककर्मी मदनलाल सैनी आये उससे पहले ही ग्रामीणों ने घायल कैशियर को निजी वाहन से उदयपुरवाटी अस्पताल में पहुंचा दिया गया। लेकिन गंभीर हालात होने से डाक्टरों ने घायल को सीकर रैफ र कर दिया। उदयपुरवाटी सीआई रामेश्वर लाल बगडिय़ा पुलिस जाप्तामय घटना स्थल पर पहुंचकर पास ही के लोगो से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। पुलिस को मोके पर डकैतों के पास छोड़ा हुआ चाकू व एक जूती मोके पर मिली। डकैत कैशियर की जान निकालने के लिए चाकू भी साथ लेकर आये थे।
उदयपुरवाटी के ग्रामीण क्षेत्र के बैंको में डकैतो द्वारा हो रही लुट की तीसरी घटना दो महिने में ही घट चुकी है लेकिन पचलंगी व उदयपुरवाटी की पुलिस भी डकैतों के आगे बेबस है । चोरियो व दिन दहाड़े डकैत पर कोई अंकुश नही लग रहा है। पचलंगी बैंक लूट के बाद एसपी ने पचलंगी पुलिस चौकी में रात -दिन गस्त के लिए विशेष टीम डकैतों को पकडऩे के लिए लगाई थी । वो भी आज तक कुछ नही कर सकी। घटना से पुलिस की कार्यक्षमता पर भी सवालिया निशान लग गया है साथ ही क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही लूट की घटनाओ को लेकर लोगो में भय का माहौल है बिना नंबर की बाईक पर दिन दहाड़े डकैत खुले आम घुमकर घटनाओं को अंजाम दे रहे है।ग्रामीण शंकर सिंह, शीशराम सैनी, नन्दसिंह आदि का कहना है कि पचलंगी पुलिस की टीम को नही बदला गया तो घटनाए कम नही होगी।
क्षेत्र के मणकसास, पचलंगी, जहाज, मावता, पापड़ा, बाघोली, जोधपुरा, सराय आदि गांवो में आये दिन फायरिंग व लूट की घटना से भय का माहौल बना हुआ है। बैंक से रूपये का लेनदेन करने में भी स्थानीय लोग आशंकित हो रहे है। ग्रामीणों का कहना कि आज तो बैंक वालो से कर रहे है कल आमलोगो से भी यह घटनाए हो सकती है। पुलिस प्रशासन द्वारा मुस्तैद रहकर डकैतो को शीघ्र पकडऩे की मांग लोगो ने की है मणकसास बैंक में भी पहले भी लुटैरे बैंक लूटने के लिए आये थे। हो -हल्ला होने से भाग गये थे।