सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ] ग्रामीणों की सुचना पर पुलिस विभाग में भगदड़ मच गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह सीकर लोहारू स्टेट हाईवे पर पिलोद व कासनी गांव के बीच सडक़ के किनारे एक प्लाष्टिक का बैग बंधा हुआ पड़ा था जिसमें भयंकर बदबु आ रही थी। सुबह सुबह खेत में जाने वाले किसी किसान ने बैग को देखा तो उसमें बदबु आ रही थी उसने पड़ोसियों को सुचना की देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सभी अपने अपने तर्क दे रहे थे कोई कह रहा था इसमें कोई डैड बॉडी हो सकती है कोई कह रहा इसमें कोई मरा हुआ जानवर पड़ा हुआ है। लेकिन बैग के पास गाड़ी के टायरों के निशान देखकर ऐसे लग रहा था रात के समय कोई गाड़ी से इस बैग को डालकर गया है। ऐसे में ग्रामीणों ने सुझबुझ का परिचय देते हुए पुलिस व सरपंच को फोन कर मौके पर बुलाया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब बैग को देखा तो एक बार तो पुलिस के भी होश उड़ गए लेकिन जब बैग को खोला तो उसमें मरे हुए मुर्गे निकले जिनको देखकर पुलिस के जान में जान आई।