झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

सिंघाना में सरकारी स्कूल की छात्राओं को मिली स्कूटी व लैपटॉप

गत वर्ष बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर व जिला स्तर पर बेहतर परिणाम देने वाली छात्राओं को सम्मानित करते मुख्य अतिथि व स्कूल स्टॉफ

सिंघाना, अब सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम भी निजी स्कूलों के समकक्ष आने से बच्चों का रूझान सरकारी स्कूलों की तरफ बढऩे लगा है। सरकार द्वारा शिक्षा विभाग पर अत्यधिक ध्यान देने से अब सरकारी स्कूलों के अध्यापक भी बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने लगे है जिसका उदाहरण कस्बे की बालिका उच्च मा विद्यालय के गत वर्ष के बोर्ड परीक्षा परिणाम में देखने को मिला। सोमवार को विद्यालय के गत वर्ष के कक्षा 12वीं के विज्ञान वर्ग व वाणिज्य वर्ग में जिले व राज्य में टॉपर रहने वाली छह बालिकाओं को सम्मानित किया गया जिसमें प्रदेश स्तर पर मोनिका गुप्ता का बेहतर परिणाम आने पर उसे स्कूटी व जिला स्तर पर बेहतर परिणाम वाली वर्षा अग्रवाल, लता मीणा, तमन्ना, राधिका अग्रवाल को समारोह के मुख्य अतिथि महेश चौधरी, सज्जन टेलर ने लैपटॉप भेंट किया। इस मौके पर निरंजन लाल शर्मा सहित स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा। वहीं राजकीय उच्च मा. विद्यालय में मंगलवार को नये शिक्षा सत्र के प्रथम दिन सोमवार को प्रवेशोत्सव मनाया गया। स्कूल में आने वाले नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button