मणकसास अटल सेवा केन्द्र में सरकार द्वारा चलाये गये अभियान के तहत न्याय आपके द्वार शिविर के पहले दिन मंगलवार को शिविर प्रभारी एसडीएम शिवपाल जाट ने शुभारंभ कर लोगो की समस्या सुनकर मोके पर आये विभागो के अधिकारीयों को समाधान करने के लिए कहा। सरपंच प्रियंका गुर्जर ने गांव की समस्याओं का ज्ञापन देकर शुभारंभ किया। पंच नन्दसिंह व शंकरसिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव में नया टयूबवैल लगाने, स्कूल के पास चार दिवारी व बावड़ी में गंदगी के लिए ज्ञापन सोंपा। अतिक्रमण को देखने के लिए राजस्व टीम के तहसीलदार औकारमल मूंड, गिरदावर भागिरथ मल, जगतसिंह आदि मोके पर पहुँचकर हटाने के लिए अतिक्रमी को पाबंद किया। शिविर पुराने अदालत के राजस्व मामलों का निपटारा किया गया। पूर्व तहसीलदार मंगलचन्द सैनी ने बताया उदयपुरवाटी कि न्याय आपके द्वार राजस्व शिविर हर पंचायत में विशेष सहयोग कर सेवायें दूगा। चिकित्सा व पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने भी सेवाये दी इस दोरान शिविर में ब्लॉक सीएमएचओ महेन्द्र शर्मा,एसडीएम के रीडर इकरामुद्वीन,बिजली विभाग के एईन गिरधारी लाल वर्मा, पीएचडी के जेईन ज्योती सैनी, जगदीशप्रसाद , नरपतसिंह, जगदीश गुर्जर, कम्पाउडर उदयसिंह सैनी, पटवारी गोपालसिंह ,गिरदावर बिशनु सैनी, मुरारीलाल छीपा सहीत एएनएम ,आंगनबाड़ी कार्यक्रर्ता व आशा सहयोगनी मौजुद थे।