बाघोली के जहाज में मंगलवार को विधायक शुभकरण चौधरी ने दो सडक़ों का लोकार्पण तो एक जीएसएस का शिलान्यास किया। मुख्य अतिथि चौधरी ने कहा कि जहाज में मुख्य बस स्टेन्ड से बोद्या मोड़ तक जाने वाले गोरव पथ 70 लाख की लागत से सीसी सडक़ बनी है वही वर्षौ से ईन्तजार करते आ रहे ग्रामीणों को गुहाला जाने के लिए जहाज के ढ़ाणी बोकनाला के हीरामल मंदिर गुहाला सीमा तक 50 लाख लागत की डामरीकरण व सीसी सडक़ बनाई गई है। जिससे मणकसास व जहाज से जाने वाले वाहनों को नो किमी चक्कर लगाकर नही जाना पड़ेगा। बाघोली जीएसएस से जुड़े मणकसास, जहाज, पचलंगी आदि गांवो के किसानों को बार-बार बिजली की ट्रिपिंग आने से कु ओं पर फ सल में पानी देने से परेशान रहते थे। उन लोागों अब जहाज में जीएसएस बनने से वोल्टेज पूरे मिलने व समय पर बिजली आने आदि की कोई परेशानी नही रहेगी। समारोह की अध्यक्षता सरपंच गीता सैनी ने की। विशिष्ठ अतिथि सरपंच आशा भावरिया पचलंगी, मुक्तीलाल सैनी पापड़ा, पूर्व सरपंच मूलचन्द सैनी पौंख, समाज सेवी विक्रम गिल चक जोधपुरा,गुढ़ा कुषी उपज मंडी केउपाध्यक्ष भगवान सिंह, बिजली विभाग के एक्सईन एच आर कालेर, एईन पीडब्लु डी के हरिश यादव पीएचडी के एईन अशोक गुप्ताआदि थे। समारोह को चंवरा भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जतन किशोर सैनी, कर्मचारी संध के अध्यक्ष जमालुदीन केड, गणेश गुप्ता भोडक़ी , पूर्व उप प्रधान मदनलाल भवरिया, शेरसिंह बड़सरा पापड़ा, पूर्व प्रधान भगीरथमल सैनी आदि ने सम्बोधित किया। सडक़ में भूमी दान करने वाले भामाशाह बीरबल यादव व जगदीश यादव गुहाला को विधायक शुभकरण चौधरी व सरपंच पति रामनिवास सैनी ने अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस दोरान विजयपान नालपुरिया, बाघोली जेईन जितेन्द्र सिंह, गजेन्द्र यादव, कर्मचारी सीताराम सैनी, रोहिताश, रामेश्वरलाल, हरिराम, दुर्गाराम, नाथू, जगदीश सहीत बड़ी संख्या में लोग मौजुद थे।