झुंझुनूपरेशानी

पहाड़ी क्षेत्र में पानी की समस्याओ को लेकर पूर्व तहसीलदार ने भेजा ज्ञापन

 उदयपुरवाटी में पहाड़ी क्षेत्र में पानी की चल रही कमी को लेकर पूर्व तहसीलदार मंगलचन्द सैनी ने मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में बताया कि पहाड़ी क्षेत्र के गुड़ा, पौंख, मणकसास, जहाज, पचलंगी, पापड़ा, बाघोली, जोधपुरा, सराय, किशोरपुरा, नेवरी, ककराना, चंवरा व नगरपालिका उदयपुरवाटी में पानी की भंयकर संकट चल रहा है। क्षेत्र में 40 वर्ष पहले पहाड़ी क्षेत्र के गांवो  में पानी बहुत था खेतों में हरियाली की लहर छाई रहती थी। अब वर्षा अधिक नही होने व नदी नालो पर जगह-जगह बाध व एनिकट होने के बाद काटली नदी का जल -स्तर निचा चला जाने से पानी नही रहा है। क्षेत्र में टयूबवैलों की हजार फीट  गहराई करने के बाद भी पानी नही मिल रहा है। खेतड़ी तहसील में यमुना का पानी आ जाने से कई गांवो  को निजात मिली है पहाड़ी क्षेत्र में सरकार ने पाईप लाईन तो बिछा दी। लेकिन नहर के पानी की सप्लाई नही शुरू की गई है। पानी की गांवो  में टयुबवैल व अन्य योजना से पानी की समस्या दूर कराने की माँग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button