झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिड़ावा और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नूनिया गोठड़ा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिल रही निःशुल्क दवाओ और जांचों की सुविधा व उपलब्धता के बारे में पूछा। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के क्रियान्वयन, दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली साथ ही अस्पताल में सुरक्षित प्रसव की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिरंजीवी योजना में अधिक से अधिक पैकेज बुक करने के निर्देश दिए। इसके बाद सीएमएचओ ने बीसीएमओ कार्यालय पहुंच कर ब्लॉक स्टाफ की मीटिंग लेकर उन्हें चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित परिवारों का सर्वे करने के निर्देश दिये। उन्होंने आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड बनाने के लिए आशा के माध्यम से ई -केवाईसी करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मौसमी बीमारियों के नियंत्रण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, एनसीडी सर्विसेज और टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग करने के लिए निर्देशित किया।
सीएचसी चिड़ावा पर कार्यरत कनिष्ठ सहायक संजय कुमार को सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने राजकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर निदेशालय जयपुर के लिए एपीओ कर दिया। संजय की आदतन शिकायतें प्राप्त होती थी जिसको सीएमएचओ ने गम्भीरता से लेते हुए बुधवार को जयपुर एपीओ कर दिया ।