चुरूताजा खबर

चूरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण पंचायत दिवस के राष्ट्रीय समारोह में करेंगे शिरकत

राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के जबलपुर में 23 और 24 अप्रैल को आयोजित होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय समारोह में चूरू जिला प्रमुख  हरलाल सहारण जनप्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ शिरकत करेंगे।

जनप्रतिनिधि मंडल के लिए  सहारण सहित चूरू पंचायत समिति की प्रधान  ज्योति, ग्राम पंचायत बनियाला (तारानगर) के सरपंच  मोहन लाल, ग्राम पंचायत बीनासर (चूरू) के सरपंच  हनुमान सिंह, ग्राम पंचायत दूकर (बीदासर) के सरपंच गीता मेघवाल और ग्राम पंचायत घाघूं (चूरू) के सरपंच  जयप्रकाश शर्मा का मनोनयन किया गया है।

राष्ट्रीय समारोह में भाग लेने के लिए मिले आमंत्रण पर खुशी व्यक्त करते हुए  सहारण ने कहा कि चूरू जिले ने ग्रामीण विकास के कई प्रतिमान कायम किये गये है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुधरा राजे और राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण विकास की सभी योजनाओं को वास्तविक धरातल पर उतारकर आमजन को लाभान्वित करने के लिए चूरू जिले की उक्त पंचायतों सहित उनके सरपंचों ने कड़ी मेहनत की है। जिसकी बदौलत आज ये पंचायते राष्ट्रीय स्तर पर रोल मॉडल बन कर उभर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button