झुंझुनूताजा खबरहादसा

निशान लेकर जा रहे श्रद्धालुओं पर घोड़ा मक्खियों ने किया हमला

श्रद्धालु निशान लेकर जा रहे थे चुलीवाले बालाजी धाम

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] बालाजी महाराज का निशान लेकर जा पदयात्रियों पर घोड़ा मक्खियों ने किया हमला। हमले में करीब पांच दर्जन श्रद्धालु हुए घायल। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को कस्बे के वार्ड नं 19 व 11 से श्रद्धालु बालाजी महाराज का निशान लेकर चुलीवाले बालाजी धाम जीणी जा रहे थे पहला निशान जब नाथजी का कुआं के पास पहुंचा तो डीजे की आवाज से सडक़ किनारे लगी मक्खियों ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया जिसमें करीब तीन दर्जन श्रद्धालु जिनमें महिला पुरूष व बच्चे शामिल थे घायल हो गए सुचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस, जीवन ज्योति रक्षा समिति की एम्बुलेंस से घायलों को कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया घायलों की संख्या बढऩे पर पिलानी व नरहड़ की एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची मक्खियों के शांत होने के कुछ देर बाद ही वार्ड 11 से जा रहा दुसरा जत्था जब जीणी गांव के पास पहुंचा तो मक्खियों को दुसरा छाता छीड़ गया जिसमें करीब दो दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। सरकारी अस्पताल के हर वार्ड में मक्खियों से घायल मरीज एडमिट नजर आ रहे थे। मक्खियों के बड़े हमले को देखते हुए पुलिस ने काजड़ा चुंगी से जीणी की तरफ जासने वाले राहगीरों व बाईक सवारों को रोककर दुसरे रास्ते से भेजा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button