झुंझुनूताजा खबर

आवारा पशुओं व नंदियो को भाजपा ने खिलाई 1100 किलो हरी सब्जियां

बेजुबानो की आवाज सुनी भाजपा ने

झुंझुनूं, कोरोना रूपी वैश्विक महामारी में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आवारा पशुओं व नदियों को एक हजार एक सौ किलो हरी सब्जियां खिलाई । इस कोरोना रूपी महामारी के मध्य लोक डाउन के चलते भाजपा जिला कार्यालय द्वारा नगर मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में 38 दिन भाजपा रसोई का आयोजन किया गया जिसमें 31900 भोजन पैकेट तैयार कर जरूरतमंद, झुग्गी झोपड़ी एवं मजदूर वर्ग में वितरण किया गया। करीब 800 सुखी राशन सामग्री किट तैयार कर जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया। इसके अलावा मास्क , सैनिटाइजर , ग्लब्स इत्यादि का वितरण भी समय-समय पर किया गया। इसी क्रम में रविवार को आवारा पशुओं व नंदियों के लिए एक हजार 100 किलो हरी सब्जी लौकी , पालक, टमाटर, पेठा इत्यादि की कतरन तैयार कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आवारा पशुओं, गाय व नंदी शाला में जाकर नदियों को खिलाई गई। शर्मा ने बताया कि समाजसेवी उमाशंकर महमिया के सहयोग से 11100 किलो हरी सब्जी का वितरण पशुओं, नदियों में किया गया । इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष व जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा, समाज सेवी उमाशंकर महमियां, भाजपा रसोई संयोजक महेंद्र सोनी, संदीप सोनी, जगदीश गोस्वामी, गोपाल सैनी, चंदन पंडित आदि कार्यकर्ताओं ने हरी सब्जी नंदियो को व आवारा पशुओं को खिलाया। शर्मा ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि जरूरतमंद व्यक्तियों तक सभी भामाशाह, समाजसेवी संस्थाएं भोजन सामग्री वितरण के लिए लगभग पहुंच रही है लेकिन यह बेजुबान पशु ना ही तो अपनी भूख को उजागर कर सकते है, नाही बोलकर कुछ मांग सकते और ना ही मुख्यमंत्री , प्रधानमंत्री को पोर्टल पर शिकायत कर सकते हैं। इस महामारी के समय में इनकी भूख के प्रति हमें जिम्मेदार होना होगा और आवारा पशुओं के लिए समय समय पर भोजन की व्यवस्था करना हमारा कर्तव्य है। जिसको भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बखूबी निभाएंगे।

Related Articles

Back to top button