अपराधझुंझुनू

जसरापुर के पूर्व सरपंच व मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को किया न्यायालय में पेश

 जसरापुर के पूर्व सरपंच व जसरापुर मंडल अध्यक्ष केदार खींची पर जानलेवा हमला करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे चार दिन के पीसी रिमांड पर भेज दिया। थानाधिकारी धमेंद्र मीणा ने बताया कि 24 मार्च शनिवार को जसरापुर बस स्टैंड पर बोलेरो में सवार होकर आए चार-पांच युवकों ने हवाई फायर कर चाय की दुकान पर बैठे पुर्व सरपंच केदार खींची का अपहरण कर हाथ-पांव तोड़ कर घायल अवस्था में रसूलपुर अस्पताल के सामने पटक कर चले गए थे। इस संबंध में वारदात के मुख्य आरोपी जसरापुर निवासी झण्डुराम ऊर्फ झण्डु गुर्जर को निजामपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी से वारदात में काम में ली गई बोलेरो, पिस्टल व अन्य आरोपियों के बारे में पुछताछ करने के लिए न्यायालय में पेश किया जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा। गौरतलब है कि शनिवार 24 मार्च की दोपहर करीब एक बजे पांच-छह जने गाड़ी में सवार होकर आये और हवाई फायर कर चाय की दुकान पर बैठे पूर्व सरपंच व जसरापुर भाजपा मंडल अध्यक्ष केदार खींची का अपहरण कर हाथ पांव तोड़ कर रसुलपुर अस्पताल में पटक कर चले गये थे। इस संबंध में केदार ने झण्डुराम सहित सहित छह-सात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करकवायका था। झण्डुराम के खिलाफ मारपीट के पहले भी पांच मामले दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button