राजस्थान दिवस समारोह 2018 के पूर्व संध्या पर देवीपुरा बालाजी समिति एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित भक्ति संगीत संध्या का आयोजन देवीपुरा बालाजी मंदिर प्रांगण में हुआ।
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार पवन शर्मा ने राजस्थानी परम्परानुसार राजस्थान की गोरव गाथा पर आधारित “धरती धोरारी-धरती धोरारी आतो सुरगा ने सरमाओ“ की प्रस्तुती से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने एक और प्रस्तुती में “ रामजी का नाम म्हाने प्यारों घणो लागे“ से लोग झूम उठे। नरेश शर्मा ने “चलो दिवानों रास्ते देख कब आयेगा मेरा बालाजी” की प्रस्तुती से लोग तालियों की गड़गडाहट से आसमान गुजांयमान कर दिया। डॉ. निर्माला किशोरिया ने “ मानले लियो रे मनड़ा उम्र सारी बीती मनडा“ की सुन्दर प्रस्तुती दी। उन्होंने “ सांझा री डोरी म्हारे मनडे़ की माला-माणा रो मणियों म्हारे मन में फिरे“ की मनोहारी प्रस्तुती दी। विद्युत विभाग के सहा. अभियन्ता एवं कलाकार बीपी शर्मा ने “ दुख हरों द्वारका नाथ शरण में तेरी“ की प्रस्तुती ने भाव विभोर कर दिया। अमित खण्डेलवाल(सांस्कृतिक मण्डल)ने“ सिन्दुर चढाने से हर कोन होता है जो हनुमान को खुश करना आसान होता है की प्रस्तुती में वीर हनुमान के श्रद्धालुओं को सिन्दुर की महिमा का बखान किया।
कलाकार दिव्यांग मोहित शर्मा ने भजन प्रस्तुत किया। कुलदीप जांगीड़ ने “कीर्तन की है रात बाबा आज थानो आनो है” की सुन्दर प्रस्तुती दी, फतेहपुर के प्रसिद्व कलाकार पवन शर्मा ने देश भक्ति से ओत-प्रोेत “जहां डाल-डाल पर चिड़िया करती है बसेरा ओ भारत देश है मेरा” की प्रस्तुती से दर्शकाें को सुनने के लिए मजबूर कर दिया। हिमांशु शर्मा ने “बजंरग बेड़ा पार लगाय” की सुन्दर प्रस्तुती दी।
इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक, सीकर विधायक रतन लाल जलधारी, सी.डब्लू.सी के अध्यक्ष आरएल मिश्रा, बालाजी समिति के महंथ ओमप्रकाश शर्मा, जानकी प्रसाद इंदोरिया, जगदीश चोकडिया, कमल शर्मा, राजू मितल, राधेश्याम पारीक,, जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल उनकी पत्नी, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा, पार्षद प्रेम सैनी, एडीईओ पवन शर्मा, आयुर्वेद अधिकारी योगेन्द्र मिश्रा सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। अतिथियों ने सभी कलाकारों का समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कलाकार पवन शर्मा ने भक्ति संगीत संध्या की शुरूआत करते हुए गणेश वंदना के साथ हनुमान चालीसा से मनोहारी प्रस्तुती दी।
जिला कलेक्टर ने कहा कि कलाकारों ने भजनों की बेहतर प्रस्तुती में भक्ति व देश भक्ति गीतों का समा बांध दिया। उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने सत्य, अहिंसा व प्रेम का संदेश देने वाले महावीर जयन्ती की बधाई दी।