ताजा खबरसीकर

टांकों का निर्माण करवा कर वर्षा जल को संरक्षित रखना सुनिश्चि करें- जिला कलेक्टर

सीकर में  जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि सभी उपखण्डों में अपवादित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र करना सुनिश्चित करें। जिनकी तरमीम बकाया है 31 मई तक तक पूर्ण करना है। चार तहसील ऑनलाईन हो चुकी है तहसीलें ऑनलाईन नहीं हुई है उनकी प्रक्रिया पूर्ण कर ऑनलाईन करने का प्रयास करें।
जिला कलेक्टर शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन आपके कार्यालय में समस्याओं की शिकायत लेकर आता है तो उन्हें प्राथमिकता से शीघ्र निस्तारण कर परिवादी को लाभ प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण के कार्य शुरू हो चुके है अधिकांश कार्य टांकों का निर्माण कर वर्षा जल को संरक्षित कर पानी का उपयोग किया जा सके। यह सुनिश्चित करें कि छत से टांके तक की पाइप लाईनें अच्छी तरह से फिटिंग किया जाए। उन्होंने संबंधित तहसीलदारान से कहा कि खेतों में ओलावृष्टि के दौरान हुए नुकसान का मुआयजा किसानों को मिले, चिन्हित किसानों की सूची अभी तक नहीं भेजी है उसे तत्काल भिजवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि कृषि भूमि के अकृषि प्रयोजनार्थ प्रकरणों की पालना भी सुनिश्चि करें। उन्होंने सीमाज्ञान, रास्तों के विवादों का निस्तारण, एलआर एक्ट, सभी तरह के रूपान्तरण, राजस्व न्यायिक प्रकरणों का निस्तारण, आंतरिक लेखा ऑडिट आक्षेपों का निस्तारण राजस्व अधिकारी सामंजस्य रखकर करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर जय प्रकाश ने सभी अधिकारियों से कहा कि 28 से 31 मार्च तक की अवधि में हनुमान जयन्ती, महावीर जयन्ती के पर्व पर शान्ति व कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के लिए समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में नियुक्त किये गये है वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखना व कानून व्यवस्था कायम रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरपंच, उप सरपंच, पंच आदि के बकाया प्रकरणों का भी निस्तारण करें। उन्होंने लैड रिकार्ड का आधुनिकरण, सेगरीगेशन, ईआरओ नेट में सुधार लाने की जिम्मेदारी दी।
इस अवसर पर सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी जिला स्तरीय पानी, बिजली सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button