चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

जिले में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के सफल क्रियान्वन में झुंझुनूं ने पाया दूसरा स्थान

विश्व टीबी दिवस से पूर्व राज्य स्तरीय समारोह में चिकित्सा मंत्री ने जिला टीम को किया सम्मानित

झुंझुनूं, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न पेरामीटर में झुंझुनूं जिले का राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य रहने तथा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के अंतर्गत सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान में प्रदेश स्तर पर झुंझुनूं जिले ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसी को लेकर 22 मार्च विश्व क्षय दिवस पर होटल हिलटन जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा व विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी ने जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजयसिंह व जिला कार्यक्रम समन्वयक मोहन चाहर को सम्मानित किया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजयसिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्ग दर्शन में चिकित्सा विभाग जिले में क्षय उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में गत वर्ष 15 अगस्त को जिले में जिला कलेक्टर द्वारा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का शुभारंभ किया गया था। जिसके तहत जिले की 45 ग्राम पंचायतों में प्रभावी मोनिटर्निग के साथ अभियान का सफल क्रियान्वन किया गया। जिसमें खेतड़ी ब्लॉक के वार्ड नंबर 13 में उल्लेखनीय कार्य किया गया, जिसको लेकर स्थानीय एएनएम राजकौर को भी इस राज्य स्तरीय समारोह में प्रमुख शासन सचिव डॉ. पृथ्वी, निदेशक जन स्वा. डॉ. रविप्रकाश माथूर, एमडी एनएचएम सुधीर कुमार शर्मा द्वारा प्रशिस्त-पत्र व मोमेटों से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button