अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] गुरुवार को शांति एवं अहिंसा निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की स्मृति में शहीद दिवस के उपलक्ष में श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में अहिंसा मार्च का आयोजन किया गया। उपखण्ड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रातः 8 बजे पंचायत समिति कार्यालय में एकत्रीकरण के पश्चात रैली के रूप में संभागियों ने प्रस्थान किया।इस दौरान उक्त शहीदों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में आमजन को बताया गया।साथ ही गांधी के योगदान को याद किया गया एवं उनके पसंदीदा भजन गाये।कार्यक्रम में गांधी दर्शन समिति के संयोजक एडवोकेट रक्षपाल दास स्वामी,अतिरिक्त विकास अधिकारी मुकेश कुमार यादव, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा, प्रगति प्रसार अधिकारी रविकांत पारीक, प्रधानाचार्य शिवपाल सिंह शेखावत, महात्मा गांधी स्कूल के प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा, यादवेन्द्र भार्गव, गांधी दर्शन समिति की शीला चुलेट, संजय लोकनाथका, वेदप्रकाश बारोलिया, गोविंद राम स्वामी, मिस्त्री नंदकिशोर सैनी, गणपत लाल रैगर, बाबूलाल यादव, ममता मीणा, सज्जन सिंह सहित एनएसएस स्वयं सेवक, स्काउट तथा अनेक गणमान्य जनों के साथ विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।