सर्वधर्म प्रार्थना सभा में रामधुनी एवं मौन रखकर शहादत को किया याद
चूरू, अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित इंद्रमणि पार्क से शहादत दिवस के उपलक्ष में अहिंसा मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अहिंसा मार्च इंद्रमणि पार्क से रवाना होकर स्टेशन रोड से होते हुए जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित गाँधी प्रतिमा स्थल तक पहुंची। गाँधी प्रतिमा स्थल पर एडीएम लोकेश गौतम एवं उपस्थित जनों ने महात्मा गाँधी की प्रतिमा को सूत की माला पहनाकर एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में रामधुनी और भजन गाकर शहीदों की शहादत को याद किया तथा दो मिनट का मौन रखकर नमन किया।
गायक राजेंद्र चौबे, प्रभुदयाल सैनी, लक्ष्मी शर्मा, गिरधारीलाल ने ‘तू ही राम है..’, ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए…’, ‘रघुपति राघव राजा राम..’ की प्रस्तुति दी। इस दौरान तारानगर प्रधान संजय कस्वां, गाँधी जीवन दर्शन समिति के रियाजत खान, जिला वक्फ कमेटी के संरक्षक जमील चौहान, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मनीष कुमार, लोहिया कॉलेज के बी एल मेहरा, विनीत ढाका, लालचंद, स्काउट मास्टर ओमप्रकाश, अब्बास काजी, सिराजूदीन जोइया, मुबारक भाटी, पाठयपुस्तक मंडल के प्रबंधक समीर खान, दिलीप सिंधी, आबिद मोयल, सलीम मिस्त्री, राजेंद्र कल्ला, नीरज जांगिड़, नेमीचंद जांगिड़, रजनीश नायक, नसिर्ंग स्टूडेंट्स, एनसीसी केडेट्स व स्काउट गाइड सहित अन्य लोग मौजूद रहे।