झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

एक्टीजन ऑनलाईन कॉन्टेस्ट में ज्ञानकुटीर ने किया जिले का नाम रोशन

कक्षा 9 विजन बैच के तीन विद्यार्थी ने अर्जित की ऑल इंडिया रैंक

झुंझुनू, मोदी रोड़ स्थित कोचिंग संस्थान ज्ञानकुटीर के विजन कक्षा-9 बैच के तीन विद्यार्थियों ने देश अपनाएं द्वारा संचालित ऑनलाईन एक्टीजेन कॉन्टेस्ट में जिले का नाम रोशन किया है । कक्षा 9 की सिद्धी शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक 90, तनिष्का विषाल ने 133 व हितैषी ने 170वीं ऑल इंडिया रैंक अर्जित की है। अधिक जानकारी देते हुए ज्ञानकुटीनर के एकेडमिक डाईरेक्टर दीपेन्द्र शर्मा ने बताया कि दिसंबर, 2019 में देश अपनाएं सोसायटी द्वारा विभिन्न सामाजिक विकास विषयों पर द्वि-चरणीय ऑनलाईन कॉन्टेस्ट एक्ीजन का आयोजन किया जिसमें पूरे भारत से लगभग 12000 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया। शनिवार को इस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया जिसमें संस्थान की सिद्धी शर्मा ने सेनिटेशन इज़ एवरीबडीज़ नीड विषय पर अंक तालिका में 90वां स्थान अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया, साथ में तनिष्का ने भी इसी विषय में 133वां व हितैषी ने क्वालिटी ऐज्युकेशन इज़ एवरीवन्स राईट विषय में 170वां स्थान अर्जित किया। दीपेन्द्र शर्मा ने बताया कि ज्ञानकुटीर के विजन बैच में शानदार पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक गतिविधियों व अन्य गतिविधियों के द्वारा विद्यार्थियों को हर परिस्थिति में सदैव तत्पर रखने तथा उनके भविष्य निर्माण की प्रयोगशाला के माध्यम से अध्ययन का प्रमाण यह परिणाम है। जीवेम समूह के चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने तीनों सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ज्ञानकुटीर सीईओ श्यामसुन्दर शर्मा ने भी चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों को शुभकामना प्रेषित की है।

Related Articles

Back to top button