झुंझुनूं शहर में सोमवार को नए साल का आगाज बड़े ही अलग अंदाज में किया गया। जिला परिषद सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सुंडा की तरफ से शहर के शहीदान चौक में युवाओं को गरमागरम दूध पिलाया गया और नशा छोडऩे की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर ना केवल युवाओं को नशा छोडऩे की शपथ दिलाई गई। बल्कि जो युवा नशा नहीं करते, वो भी एक-एक परिचित का नशा छुड़वाएंगे, ऐसा संकल्प दिलाया गया। सुंडा ने कहा कि यूनिवर्सिटी में राजनीति करने के दौरान से ही वे हर साल डॉ. राजकुमार शर्मा की अगुवाई में ऐसे दूध महोत्सव मना रहे है और आज सुखद पहलू है कि हर कोई ऐसे महोत्सव मनाकर एक सकारात्मक संदेश समाज को दे रहा है। सुंडा की अगुवाई में झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में पांच से अधिक जगहों पर ऐसे कैंप लगाकर लोगों को दूध पिलाया गया। इसके अलावा बगड़ में चौराहा बस स्टैंड, सुलताना के किठाना बाजार के सामने, चनाना में पुरानी चूंगी के पास लाइफ केयर अस्पताल के पास तथा खतेहपुरा में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान यह महोत्सव मनाया गया।