झुंझुनू शहर की जानी मानी संगीत एवं साहित्यक संस्था बज्म ए मौसिकी की ओर से आगामी 5 अक्टूबर को ऑल इंडि़या मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। बज्म ए मौसिकी के इब्राहीम खान और जाकिर अब्बासी ने बताया कि 5 अक्टुबर को शाम 8 बजे जिला मुख्यालय स्थित स्कूल थ्री डॉट्स चिल्ड्रन एकेडमी (तालिब जी की स्कूल) में ऊर्दू अदब के रोक स्टार, नौजवानों के लोकप्रिय, मुशायरों के मसीहा, युवाओं के दिली शायर, प्रख्यात शायर इमरान प्रतापगढ़ी व भारत के लोकप्रिय हास्य कवि संपत सरल मुख्य रूप से आकर्षण का केन्द्र होंगे। राजस्थान कांग्रेस प्रदेश सेवादल सचिव तथा बज्म के एम डी चोपदार और गायकार सनवर कुरैशी ने बताया कि पीठाधीश्वर चंचलनाथ टीला महन्त श्री ओमनाथ जी महाराज और सज्जादानशीन दरगाह हजरत कमरूद्दीन शाह जनाब एजाज नबी के सानिध्य में होने वाले ऑल इंडि़या मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में हिन्दुस्तान के जाने माने शायर और कवि जीया टोंकी, ईशा नाज, हरीश हिन्दुस्तानी, नवाजिश खान शामली, रितीका, तबस्सुम अश्क उज्जैन, गुलजार जिगर देवबंदी, तरन्नुम निशात नैनीताल, सागर करौलवी आदि अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये तैयारीयां जोर शोर से चल रही हैं। कार्यक्रम में व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रवेश केवल पास द्वारा ही दिया जाएगा।