ताजा खबरसीकर

मतगणना के दौरान एवं मतगणना के पश्चात की व्यवस्था के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर विधानसभा आम चुनाव 2023 की मतगणना के दौरान एवं मतगणना के पश्चात सीकर शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 की मतगणना श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर में 3 दिसम्बर 2023 को प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होगी। मतगणना से पूर्व, मतगणना के दौरान एवं मतगणना के पश्चात सीकर शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यकारी मजिस्ट्रेटों को चिन्हित स्थल पर एवं आरक्षित गणन अभिकर्ताओं, अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं को मतगणना स्थल से निकासी तथा परिसंचलन व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है। आदेशानुसार राम सिंह सैनी सहायक भू-प्रबन्ध अधिकारी को श्री कल्याण सर्किल से बजरंग काटा तक एवं मतगणना परिसर के 100 मीटर परिधीय क्षेत्र के प्रवेश बिंदु पर, नरेन्द्र कुमार भाटिया तहसीलदार भू अभिलेख कलेक्ट्रेट सीकर को श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर के परिसर में, राकेश चौधरी जिला रोजगार अधिकारी सीकर को श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर के गेट न. 1 पर, ओम प्रकाश राहड़ सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सीकर को श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर के गेट न. 2 पर, महेश कुमार टीबड़ा अधिशाषी अभियन्ता एवीवीएनएल को श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर के गेट न. 3 पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया हैं। नियुक्त सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट 3 दिसम्बर 2023 को प्रातः 6 बजे अपने नियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहकर कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रभावी कार्यवाही करेंगे एवं सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला मजिस्ट्रेट से सम्पर्क बनाये रखेंगे।

Related Articles

Back to top button