अल कुरैशी वेलफेयर सोसायटी का पांचवा प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को सामुदायिक विकास भवन इंदिरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव थें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नसरूदीन कुरैशी वरिष्ठ उप निदेशक खान विभाग जयपुर ने कहा की समाज में शिक्षा को बढावा देने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा की दुनिया में वहीं समाज व देश आगे बढ़ता है जिसने शिक्षा को अपना हथियार बनाया हो। हमे पाश्चात्य देशों की अच्छी जीवन शैली और सकारात्मक सोच को ग्रहण करना चाहिए। बेहतरीन आयोजन के लिए जिला कलेक्टर ने समाज को बधाई अर्पित की। अतिथि मुसदीक मुबीन ने कहा की शिक्षा के कारण ही हम समाज में अनुकरणीय कार्य करने पर इंसान मरने के बाद भी जाना जाता है। सीओं सीटों ममता सारस्वत ने कहा की समाज में बेटियो के प्रति शिक्षा का रूझान बढ़ रहा है। समाज में बेटियो की शिक्षा के लिए किए जो कार्य किया जा रहे वो काबिले तारिफ है। इंजी मनू कुरैशी ने लक्ष्य बनाकर शिक्षा ग्रहण करें का आह्वान किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अब्दुल मजीद कुरैशी, उमर कुरैशी, मो.इदरीश, मोहसिन कुरैशी, हारून खोखर, शौकत सयद, मो.शफी, बिलाल खोखर मोहम्मद हारून कुरैशी का भरपूर योगदान रहा। सम्मान समारोह में कक्षा 10 वी, 12 वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एलएलबी, बीटेक, बीएड, राज्य कर्मचारी सहित 251 छात्र छात्राओं का सिल्वर काईन व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मान किया गया। एएसपी नरेश कुमार मीणा, पूर्व सरपंच हकीमुददीन सुलताना, जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष बाबुदीन बारूदगर, गुलाम रब्बानी कुरैशी, व्या याता मुस्तफा कुरैशी सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में रहें। इस मौके पर ईत्तेहादुल मुस्लिमिन सोसायटी झुंझुनूं, मुस्लिम यूथ भारू फैडरेशन बिसाऊ, मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट सहित विभिन्न संस्थाओं के मेंबर उपस्थित रहें।