मेघवंशीय समाज चेतान संस्थान के वार्षिक अधिवेशन में 634 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। अम्बेडकर पार्क में आयोजित मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान के वार्षिक अधिवेशन में संस्था के संस्थापक बीएल चिरानिया को भी याद किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने समाज को सशक्त बनाने के लिए बालिका शिक्षा और महिलाओं को बौधिक चिंतन से जोडक़र उन्हें अंधविश्वास की रीतियों से बाहर निकालकर वैज्ञानिक एंव तार्किक शिक्षा को जोडऩा चाहिए। वर्तमान दौर में सामाजिक टकरावों से बचकर सामाजिक सौहार्द वातावरण बनाने के लिए बुराईयों से बचना का आह्वान किया। मुख्य अतिथि आरपीएससी के सचिव पीसी बेरवाल ने कहा की सामाजिक उत्थान के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा की जो लोग अच्छी नौकरियां कर रहे है वे अपने ग्रामीण क्षेत्रो में निवास करने वालो की मदद करते रहें। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर प्रोफेसर डॉ. सुरेन्द्र कुमार, रामकुमार वर्मा, डॉ. सीताराम गोठवाल, मोतीलाल आलडिया, किशनलाल बाडेटिया, गिरधारीलाल कटारिया, जयलाल सिंह, बलवीर सिंह काला, निरंजन चिरानिया, डॉ. मंजू वर्मा, प्रो. रविन्द्र शर्मा आदि थे।