झुंझुनूताजा खबर

उदावास में शेखावटी के गुर्जर प्रतिभावान समारोह का आयोजन

झुंझुनूं, रविवार को झुंझुनूं के निकटवर्ती उदावास गांव आये गुर्जर आंदोलन के संयोजक कर्नल किरोड़ी लाल बैंसला ने चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है साथ ही शेखावाटी के गुर्जरों से खुद का साथ और मजबूती से देने को कहा है। वहीं बैंसला ने कहा कि आज हमारी जो भी स्थिति है सिर्फ और सिर्फ हमारी बदौलत है हम शिक्षा में खुद की बदौलत पिछड़े हैं ना कि किसी और की बदौलत। दरअसल झुंझुनंू के उदावास में रविवार को शेखावटी के गुर्जर प्रतिभावान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें शेखावटी की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। वहीं इसी प्रोग्राम में बैंसला ने जनता को संबोधित करते हुए उनका हाथ और साथ मजबूत करने को कहा, साथ ही कहा की 15 सालो तक देश में इमरजेन्सी लगा देनी चाहिए। मतलब ब्याह, शादियों व धार्मिक कार्यक्रमों में होने वाली फिजुलखर्ची को बंद कर देनी चाहिए। उसके बाद हमखुद देखेंगे की 15 सालो में इकठ्ठा हुए पेसो से हमारा कितना उत्थान हुआ है। पत्रकारों वार्ता में बताया की कि गुर्जरों का संघर्ष जारी रहेगा अभी तो सिर्फ एक पर्सेंट ही मिला है आगे हम पांच परसेंट पूरा लेकर रहेंगे। वहीं पार्टी समर्थन के ऊपर कहा कि जो पार्टी मेरा ख्याल रखेगी मैं उसका ख्याल रखूंगा मतलब जो भी पार्टी गुर्जरों के हित के लिए सोचेगी गुर्जर उसके साथ जाएंगे। वहीं वकील शैलेंद्र ने कहा कि हिंदुस्तान का कोई भी आंदोलन इतना कामयाब नहीं हुआ जितना गुर्जर आंदोलन हुआ है। गुर्जर आंदोलन की बदौलत आज 5000 गुर्जर युवा नौकरी लग चुके हैं जो कि गुर्जरों के लिए बहुत बड़ी बात है। साथ ही कहा कि गुर्जर आंदोलन तब तक नहीं रुकेगा जब तक हमें हमारा पूरा 5 परसेंट नहीं मिल जाता साथ ही बताया कि केंद्र एक रोहिणी कमिशन लेकर आया जिसके अंतर्गत ओबीसी वर्ग का वर्गीकरण किया जा रहा है जिसके पूरा होते ही राज्य सरकार भी वर्गीकरण करेगी जो कि हम राज्य सरकार से समझौते में लिखवा कर ले चुके हैं जिसकी बदौलत गुर्जरों के अलावा रेबारी गाडिय़ा लोहार और बंजारों को भी इसका फायदा मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button