झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में अमृता महिला शक्ति केन्द्र का शिलान्यास

 

जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव अमृता महिला शक्ति केन्द्र भवन की नींव रखते हुए।

जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव द्वारा रविवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के परिसर में महिलाओं की आर्थिक गतिविधियों के संचालन, प्रशिक्षण एवं सिलाई केन्द्र के लिए अमृता महिला शक्ति केन्द के भवन की नींव रखी गई। जिला कलेक्टर ने कहां कि इस भवन के बन जाने से जिले में महिला एवं स्वयम सहायता समूह के फैडरेशन, अमृता बहुउदेश्यीय प्राथमिक सहकारी समितियों के तहत महिलाओं के आर्थिक सश€तीकरण एवं क्षमता संवर्धन की गतिविधियों में विस्तार होगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि इस भवन के निर्माण पर 15 लाख रूपये की लागत आएगी, और इस राशि का संग्रहण इस फैडरेशन की महिलाओं ने 10-10 रूपये का अंशदान देकर करके किया हैं। इस फैडरेशन में वर्तमान में 21 हजार महिलाएं सदस्य हैं तथा इन महिलाओं को 8 करोड़ रूपये के ऋण सैनेट्री एवं नेपकीन उत्पादन आदि की इकाइयों को संचालित करने के लिए उपलŽध करवाए गए हैं। इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी सुभाष चौधरी, जिला सांख्यकी अधिकारी बाबूलाल रैगर, सीडीपीओ ज्योति एवं इन्द्रा, जे.पी.जानू विद्यालय प्रधानाचार्य के मनीराम मंडीवाल, अति, जिला शिक्षा अधिकारी अम्मीलाल मूण्ड़, राजेन्द्र कपूरियां, उम्मैद भालोटियां, उषा कुल्हरी, प्रियंका अहलावत, मीना जाखड़, भारती ढ़ाका, मन्जू मील, शिवदयाल सैनी सहित विकास शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button