चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

झुन्झुनूं में बेहतर कार्य करने पर बगड़ और इस्लामपुर के चिकित्सा अधिकारियो को किया सम्मानित

इस्लामपुर के प्रभारी डॉ नरेन्द्र सिंघोया को जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए

चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित होने वाली जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक बुधवार को जिला स्वास्थ्य भवन सभागार में जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने बैठक में स्वास्थ्य से जुड़ी जेएसवाई राजश्री जैसी योजनाओं में पेन्डेसी जांच कर गत एक माह में हुए कार्य पर संतोष जताया। उल्लेखनीय है गत मीटिंग में अत्यधिक पेंडेंसी और कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में बुहाना बीसीएमओ को एपीओ कर दिया था। गत एक माह में अच्छा कार्य होने पर जिला कलेक्टर ने बुहाना बीसीएमओ डॉ हरीश यादव व ब्लॉक स्टाफ की तारीफ की। उन्होनें कहा कि जन लाभ की योजनाओं में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नही की जायेगी। बैठक में सीएमएचओ ने राजश्री, ओजस और ई राज ऑफिस की रिपोर्ट पेश की। बैठक में डिप्टी सीएमएचओं डाॅ राजकुमार डांगी ने मौसमी बीमारियों के नियंत्रण, गैर संचारी रोग नियत्रण कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन की रणनीति बनाकर कार्य करने ओर रिपोर्ट भिजवाये जाने की बात कही। डीप्टी सीएमएचओ प.क. डाॅ. नरोतम जांगीड़ ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने तीसरा बुधवार नसबंदी वार, छाया और अंतरा में कमजोर ब्लॉक को स्थिति सुधारने के निर्देश दिये। बैठक में बीएसबीवाई योजना के बेहतर क्रियान्वयन और स्वास्थ्य नवाचारों के लिये सीएचसी बगड़ प्रभारी डॉ जे एस बुडानिया को एवं आदर्श पीएचसी योजना के मापदंडों के अनुरूप सेवाएं देने, क्वालिटी एसोरेंश सर्विसेज देने स्वास्थ्य नवाचारों को लागू करने के लिये आदर्श पीएचसी इस्लामपुर के प्रभारी डॉ नरेन्द्र सिंघोया को जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। बैठक में जिले के चिकित्सा विभाग से जुडे जिला अधिकारी समस्त बीसीएमओ बीपीएम एवं सीएचसी प्रभारी भी मौजुद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button