जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार मेहता ने शहीद कर्नल जे.पी. जानू रा.उ.मा.वि. में बुधवार को नामांकन अभियान के द्वितीय चरण के तहत प्रवेशोत्सव रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली वाहनों पर विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों एवं सरकारी स्कूलों में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले फ्लेक्स लगे थे। रैली द्वारा लोगों को सरकारी विद्यालयों में अपने बच्चों को प्रवेश दिलवाने के लिए प्रेरित भी किया गया। शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रैली 10 वींं बोर्ड परीक्षा में 93.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यालय के छात्र मुकेश कुमार के घर पंहुची, जहां पर सभी ने रैली में उपस्थित लोगों का शानदार स्वागत किया। इस अवसर पर छात्र मुकेश कुमार सहित अन्य प्रतिभावान विद्यार्थियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर ने इससे पहले स्कूल स्टाफ द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप स्टाफ द्वारा अपने वेतन से एकत्रित किये गये 50 हजार रूपये की राशि पुरस्कार स्वरूप छात्र मुकेश कुमार को परिणाम आने पर दिये थे। कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के सहा. निदेशक विप्लव न्यौला, एडीपीसी सुभाष चन्द्र ढाका, एडीईओ प्रमोद आबूसरिया, स्कूल प्राचार्य मनीराम मंडीवाल, शिवदयाल सैनी सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे। रैली का संचालन सतवीर झाझडिया, व्याख्याता सुनीता बाबल, विमला कटारिया, मुराद अली, महेन्द्र बेनीवाल, रणवीर गोदारा, प्रताप सिंह, प्रतिभा सामोर, रूकमणी शेखसरिया, सीमा मीणा, अयाज अहमद, कनिका बाबल, महावीर प्रसाद आदि ने किया।