अपराधझुंझुनूताजा खबर

अलग अलग मामलो में न्याय की मांग को लेकर उमड़ा जनसैलाब

जिला कलेक्ट्रेट पर

आज लोगो ने झुंझुनू जिला मुख्यालय पर अलग अलग मामलो में कलेक्ट्रेट पर न्याय की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। सूरज की बढ़ती गर्मी के साथ साथ विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों में भी जोश बढ़ता देखा गया। झुंझुनूं के प्लेटफॉर्म क्लासेज ने आज अलीगढ की ट्विंकल शर्मा को न्याय दिलवाने के लिए विशाल न्याय रैली का आयोजन किया। रैली मण्डावा मोड़ से शुरू होकर कलेक्ट्रेट पर पहुँची, जहा पर कोचिंग के युवक और युवतियों ने जमकर नारेबाजी कर ट्विंकल के लिए न्याय की मांग कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । कोचिंग के प्रमोद पूनिया और कर्मपाल सिंह ने बताया कि कोचिंग के युवाओ ने आज इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया जिससे दोषियों पर कड़ी से कड़ी करवाई हो। इसको लेकर युवाओ में गहरा आक्रोश व्याप्त है। वही दूसरे मामले में मेघवाल समाज चेतना संस्थान के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट पर दलितों पर बढ़ रहे अत्याचारों को लेकर एक दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। संस्थान के जिलाध्यक्ष सुरेश चितोसा ने बताया कि पिछले दो महीनो में दलितों पर अत्याचार के 6-7 बड़े मामले सामने आ चुके है जिनमे तीन हत्या के मामले भी शामिल है। ओजटू के निकेश मेघवाल हत्याकांड की तरह इन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वही खेतड़ी के किशनपुरा गांव में दलित परिवार के लोगो को एक समाज विशेष के लोगो ने तलवारो से काट डाला जिनका आज भी जयपुर में आई सी यू में इलाज चल रहा है। दलित समाज के लोगो ने ज्ञापन देकर जिला कलेक्टर से समाज को न्याय दिलाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की भी मांग की। वही एक और मामले में प्राईवेट बसो को सुचारू रूप से परमिट पर चलवाने की मांग को लेकर हंसासर के ग्रामवासियो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामवासियो ने बताया की हमारे गांव में राज्य सरकार की ओर से प्राइवेट बसो को चलाए जाने की अनुमति प्राप्त है जो बिसाऊ से झुंझुनूं वाया कोलिण्डा लूटटू हंसासर होते हुए है। लेकिन बस चालको की मनमर्जी के चलते यह बसे गांव हंसासर में ना आकर अन्य किसी रास्ते से चली जाती है । चालक की मनमर्जी के कारण ग्रामवासियो को काफी पेरशानियो का सामना करना पड रहा है। इस प्रकार से आज जिला कलेक्ट्रेट के बाहर न्याय की गुहार लगाते हुए लोगो ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button