झुंझुनूशिक्षा

झुंझुनूं में हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन

Avertisement

 जिला मुख्यालय स्थित केशव आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शनिवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कवियों ने देर रात तक समा बांधे रखा और श्रोताओं से खूब तालियां बटोरी। कवि सम्मेलन में नगरपरिषद् सभापति सुदेश अहलावत, डॉ दयाशंकर बावलिया, उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी, बसंत मोरवाल, आयोजन समिति के सचिव राजकुमार मोरवाल, सीए मनीष अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह बड़ाऊ आदि मौजुद थे। कवि मंच का संचालन मुम्बई से आये कवि दिनेश काबरा ने किया। सर्वप्रथम जबलपुर से आये कवि सुदीप भोला ने कविता का रसपान किया। उन्होनें हास्य के माध्यम से चुनावों पर लालू जी व पप्पू पर खुब तंज कसें। वहीं उन्होंने शहीद हेमराज का की मां का जिक्र कर श्रोताओं को भार-विभोर कर दिया। इंदौर से आयी कवयित्री भुवन मोहिनी ने प्रेम रस का वर्णन कर श्रोताओं से खुब तालियां बटोरी तथा मां भगवती की वंदना कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ भी किया। कवि दिनेश काबरा ने अरविंद केजरीवाल व योगी आदित्यनाथ पर व्यंग्य करते हुए दर्शकों को खुब सराहा। वहीं धार से आये हास्य कवि जॉनी बैरागी ने श्रोताओं को खूब हंसाया साथ ही उन्होंने बम पर कविता सुनाकर उसकी व्यथा का वर्णन भी किया। वहीं मेरठ से आये कवि हरिओम पंवार ने वीररस व ओजस्वी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। साथ ही उन्होंने कालेधन व नोटबंदी पर भी तंज कसें। कवि सम्मेलन से पूर्व हाल ही में राज्यसभा सांसद बनें मदनलाल सैनी का स्वागत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button