झुंझुनूशिक्षा

झुंझुनूं में कायमखानी समाज का अभिन्नदन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह

 कायमखानी शिक्षा समिति की ओर से रविवार को कायमखानी समाज का अभिन्नदन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेंं लियाकत अली खान पूर्व आईजी थें। विशिष्ट अतिथि के तौर पर अशफाक खान आईएएस, जाकिर हुसैन नूआ आईएएस, जॉइन्ट सीक्रेटरी एजाज नबी, अखतर हुसैन खान रिटायर्ड डिप्टी जनरल थें। कार्यक्रम की अध्यक्षता हजरत कमरूदीन शाह के गद्दीनशील एजाज नबी ने की। कार्यक्रम की शुरूआत उमर फारूक ने कुरान की तिलावत से की। आये हुये अतिथियों का साफा व माला पहनाकर कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लियाकत अली खान ने कहा की जिन्दगी में हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए। पढ़ाई करो संघर्ष करते रहो एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी। साथ ही समाज में फैली कुरतीयों को खत्म करने का आह्वान भी किया। उन्होनें ने कहा की हमारे समाज में ब्याह, शादियों में फिजुल खर्ची ज्यादा होती उस फिजुल खर्ची को कम करके पढ़ाई पर ज्यादा खर्च करों। साथ ही कहा की अगर जिन्दगी में कामयाब बनना है तो लक्ष्य उंचा रखो मेहनत व ईमानदारी से काम करते रहो एक दिन जरूर कामयाब हो जाओगे। साथ ही कहा की ऐसे प्रतिभा सम्मान समारोह से समाज को आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती साथ ही समाज में जागरूकता भी पैदा होती है। विशिष्ट अतिथि अशफाक खान ने कहा की दुनिया में कामयाब होने का एक मात्र तरीका तालीम है। साथ ही कहा की इतिहास को याद करना अच्छी बात है लेकिन इतिहास से सबक लेना भी बहुत जरूरी है। अगर मेहनत करते रहोगे जो लक्ष्य तय किया वो जरूर मिलेेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गद्दीनशील एजाज नबी ने कायमखानी शिक्षा समिति का आभार जताते हुये कहा की अगर जिन्दगी में आगे बढऩा है तो तालीम बहुत जरूरी है। अगर इंसान चाहे तो अपनी मेहनत से दुनिया को बदल सकता है। साथ ही समाज की तरक्की की खुदा से कामना भी की। इस मौके पर जाबासर के लेप्टीनेंट कर्नल जिशान खान, शोर्य चक्र विजेता आरीफ खान व मुबारिक खान, कायमखानी समाज के पहले सीए जफर खान, सेक्सन ऑफिसर में रियाज खान का चयन होने पर, डॉ इकराज खान पीजी में चयनित होने पर, घुड़सवारी में जमशेर खान का मेडल जीतने पर, रूखसार खान का नेवी में चयन होने पर, नईम अहमद का डिप्टी कमाडेन्ट में चयन होने पर, कप्तान लियाकत खान, साजिद खान, जावेद खान नुआ आदि प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। अंत में कायमखानी शिक्षा समिति के संयोजक अनवर खां ने सबका आभार जताते हुये कहा की हमेशा सकारात्मक सोच रखनी चाहिए सकारात्मक सोच से ही सफलता हासिल होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button