झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में जिला पर्यावरण सुधार समिति की बैठक

सोमवार प्रात: 11 बजे जिला पर्यावरण सुधार समिति संस्था कार्यालय सभागार में प्रबंध कार्य कारिणी की बैठक संस्था अध्यक्ष ऐजाज नबी की अध्यक्षता में रखी गई। बैठक में चुरू में संचालित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र, चाईल्ड हैल्प 1098, निराश्रित बालिका आश्रय गृह, राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन योजना चुरू, अजमेर में वन स्टॉप सखी सेन्टर, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, झुंझुंनू जिले में जापान सरकार के सहयोग से राजस्थान वानिकी एंव जैव विविाता परियोजना (आर.एफ.बी.पी. -02), स्वंय सहायता समूह निर्माण, वन स्टॉप सखी सेन्टर, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, महिला बकरी पालन प्रोडूयसर कम्पनी लि., राष्ट्रीय महिला कोष द्वारा प्रदत ऋण आदि योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया। आने वाले समय में महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर विविध कार्यक्रम, झुंझुंनू जिला स्तर पर वृद्वाअवस्था का वैचारिक मंच की स्थापना व धनुरी गांव मदरसा सहित विभिन्न कच्ची बस्तियों की स्कूलों में स्वेटर वितरण व आजम नगर की कच्ची बस्ती में निराश्रित बालकों के लिए शैक्षणिक संस्थापन के लिए प्रयास पर चर्चा की गई। जिसमें संस्था उपाध्यक्ष डॉ भावना शर्मा, सचिव राजेश अग्रवाल, किशन वर्मा, लियाकत अली, सुलताना बानो कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button