झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में केन्द्र सरकार के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने किया कार्यो का निरीक्षण

 रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा संचालित एवं विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा स्वीकृत परियोजना ‘‘जल संसाधन प्रबंधन में समानता और स्थिरता के लिए समुदाय की भागीदारी आधारित जल प्रबंधन प्रणाली का डॉ निलिमा आलम, डॉ.डी. मल्होत्रा, डॉ. ए. गुप्ता ने चिड़ावा पंचायत समिति के गोविदपुरा, जाखड़ा, जखोड़ा, सारी, मालुपुरा एवं किठाना में संचालित गतिविधियो का निरीक्षण किया।
दिल्ली से आए वैज्ञानिकों ने गॉवों में घर-घर में बनाये जा रहे वर्षा जल कुण्ड, पुनर्भरण कूप एवं शौचालयों, स्कूल में छत का पानी एल.टी.यू व एफ.आर.एस के माध्यम से कुण्ड तक पहुॅचने, गॉव में बनाये गये कच्चे तालाबो  का निरीक्षण किया। इस दौरान विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विभाग द्वारा संचालित समन्वित कृषि प्रणाली से जुड़े किसानों से रूबरू होने के बाद टीम ने किसानों और ग्राम विकास समिति के सदस्यों के साथ भूगर्भ संरचनाओं और घटते भूजल स्तर पर भी चर्चा की।
गॉवों के भ्रमण के दौरान संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेंद्र पालीवाल, पर्यावरण एवं अध्ययन संस्थान के निदेशक एम.एस. राठौड़, संस्थान सलाहकार निरंजनसिंह, कृषि वैज्ञानिक हनुमान प्रसाद, भूजल गुणवता के डॉ. रामचन्द्र अणगासरिया, भूजल वैज्ञानिक कुभांराम, एन.पी. सिंह , कृषि समन्वयक राजकुमार यादव एवं सुपरवाईजर सूरजभान आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button