प्रसव के दौरान हुयी प्रसुता अनिता के मौत के मामले को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मृतका के परिजनों तथा एक्स-सर्विस लीग के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मृतका अनिता की 23 फरवरी को डॉ सुमन काजला एवं नरेन्द्र काजला की घोर लापरवाही के कारण प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्त स्त्राव होने के कारण मौत हो गयी थी। आज 45 दिन बीत गए है लेकिन अभी तक हत्यारे सुमन काजला एवं नरेन्द्र काजला को न तो जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की ओर से बर्खास्त किया गया है और ना ही गिरफ्तार किया गया है। ज्ञापन में बताया कि यदि शिघ्र ही काजला दंपत्ती पर सख्त कार्यवाही नहीं की गई तो मजबूरन हमें मासूम को लेकर धरने पर बैठना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वहीं जिला कलेक्टे्रट के सामने काजला दंपत्ती का पुतला भी फुंका। वहीं ज्ञापन में जिला कलेक्टर से निवेदन किया गया कि डॉ दंपत्ती का अवैध अस्पताल सीज किया जाए और डॉ दंपत्ती को बर्खास्त किया जाए। गौरतलब है कि डॉ दंपत्ती को एपीओं किया गया था लेकिन परिजनों व लीग के कार्यकर्ताओं की मांग है कि उन्हें बर्खास्त किया जाए और गिरफ्तार किया जाये वे इस फैसले से संतुष्ट नहीं है।