स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में ग्रामीण प्रतिभाओं को खोजने के लिए हर वर्ष की भांति आयोजित कराई जाने वाली परीक्षा ‘छात्रा प्रतिभा खोज परीक्षा 2019’ में चेतना यादव पुत्री महेश कुमार यादव न्यू इण्डियन पब्लिक स्कूल नवलगढ़ की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी श्रृंखला में रामलाल शिक्षण संस्था अलसीसर की छात्रा बिन्दू कुमारी पुत्री बहादुर सिंह ने द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से आयशा पुत्री मो. असलम, अलमदनी इस्लामिया बालिका स्कूल झुन्झुनूं व प्रीति पुत्री जलेन्द्र सिंह श्री डी.बी. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मलसीसर ने प्राप्त किया। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि इन प्रतिभाओं को न्यू राजस्थान शिक्षण संस्थान के वार्षिकोत्सव पर 6 फरवरी को ‘महाविद्यालय-प्रांगण’ में सम्मानित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा को 7100 रू. नकद, प्रशस्ति पत्र मैडल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर समानित किया जायेगा व महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में नि:शुल्क अध्ययन कराया जायेगा। द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रा को 5100रू. नकद, प्रशस्ति पत्र, मैडल व प्रतीक चिन्ह तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्रा को 3100रू. नकद, प्रशस्ति पत्र, मैडल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर समानित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा को 500 रू नगद व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जायेगा।