झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनू में पर्यावरणविद् स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद को लाम्बा कोचिग में दी श्रद्धांजलि

स्थानीय लाम्बा कोचिंग में स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद उर्फ प्रो. जी.डी. अग्रवाल के गंगा बचाने के निए 111 दिन से अनशन पर बैढे रहकर देवलोक गमन करने पर श्रद्धांजलि दी। इस श्रद्धांजलि सभा में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी नियाकत अली खान, शिक्षाविद् टेकचन्द शर्मा, निदेशक शुभकरण लाम्बा, प्रमोद पूनिया,प्रो.रतनलाल पायल, रमेश सैनी, सुरेन्द्र सोहू एवं सेना भर्ती के सैकड़ो अभ्यार्थियो ने श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम मे सभी वक्ताओं ने एकमत से कहा कि स्वामी सानंद का बलिदान बेकार नही जायेगा। पर्यावरणीय चेतना की जो अलख स्वामीजी ने जगाई है उसके दूरगामी परिणाम हमारे सामने आएंगे। उनके बलिदान के लिए समस्त मानवता और भावी पीढ़ी ऋणी रहेगी और एक दिन उनका यह बलिदान आवश्य ही फलीभूत होगा। समस्त वक्ताओं ने वर्तमान राजनीति की निन्दा करते हुए कहा कि वह एक पर्यावरणीय सन्त के जीवन को नही बचा सकी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button