झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों ने दिया धरना

आज झुंझुनू रोडवेज स्टैंड के परिसर में विभिन्न संगठनों द्वारा धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया। एटक, सीटू, इंटक जैसे विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज और कल धरने पर रहने का निर्णय किया है। धरने के साथ ही आज राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के कर्मचारियों ने शहर के मुख्य मार्गों पर एक रैली का आयोजन भी किया। रैली में सरकार विरोधी नारे लगाकर अपनी मांगों के लिए विरोध प्रदर्शन किया साथ ही दोनों बड़े दल कांग्रेस व भाजपा को भी नारे लगाकर खूब कोसा। उसके बाद कलेक्ट्रेट के बाहर पीएम का पुतला जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। श्रमिक संगठनों ने कहा कि बेरोजगारों को भत्ता दिया जाए, न्यूनतम मजदूरी 18000 रूपये की जाए तथा जो निजीकरण किया जा रहा है उसको रोका जाए। कर्मचारी संगठनों के बनाए जाने पर जो रोक लगा रखी है उसको हटाया जाए ऐसी ही अपनी कई मांगों को लेकर आज राजस्थान श्रमिक संगठनों के कर्मचारियों ने रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button