झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में राष्ट्रीय पक्षी मोर के संरक्षण, आपदा प्रबंधन समूह व आरा मशीन मॉनिटरिंग समिति की बैठकें आयोजित

जिला कलक्टर रवि जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय पक्षी मोर के संरक्षण, जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह व आरा मशीन मॉनिटरिंग समिति की बैठकें आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय पक्षी मोर के संरक्षण के लिए प्रभावी उपाय करते हुए इस संबंध में जनचेतना बढ़ाई जाए। मोरपंख के अवैध संग्रहण व बेचान के मामलों में नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उप वन संरक्षक ने बताया कि जिले में वर्तमान में 19 हजार 623 मोर हैं। वन क्षेत्रों में अग्नि की घटनाओं की रोकथाम के संबंध में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि अग्नि संवेदनशील वन क्षेत्रों का सजगता से निर्धारण करते हुए, इस संबंध में आपातकालीन योजना तैयार की जाए। आग लगने की स्थिति में तत्काल कार्यवाही की जाए एवं वन क्षेत्रों में अग्नि नियंत्रण ऎक्शन प्लान के संबंध में मॉकड्रिल की जाएं। जिले में आरा मशीनों पर मॉनिटरिंग के तहत जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि अवैध आरा मशीनों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाएं। कृषि भूमि पर लगे वृक्षों की गिनती करवाई जाए व सक्षम अनुमति से ही पेड़ काटे जाएं। लकड़ी के अवैध परिवहन व अवैध कटान की रोकथाम के लिए औचक निरीक्षण किए जाएं। उप वन संरक्षक ने बताया कि जिले में 176 आरा मिलों व 23 वुड हेन्डीक्राफ्ट मिलों को अनुमति मिली हुई है। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button