सूरजगढ़ [ के के गाँधी ] कस्बे में सट्टे का कारोबार जोरों पर चल रहा है। बुधवार को पुलिस अधिक्षक गौरव यादव के निर्देशन में स्पेशल टीम ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए कई हजारों के सट्टे सहित दो सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टे में प्रयुक्त होने वाला सामान जब्त किया। थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया सूरजगढ़ पुलिस व स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए खास मुखबिर की सुचना पर कस्बे के शाकंभरी माता मंदिर के पास हवेली की छत पर सट्टा लगाते हुए कपिल कुमार पुत्र नन्दलाल महाजन निवासी वार्ड नं 12 व रणवीर पुत्र प्रभातीलाल मेघवाल निवासी भापर को बिग बैस सीरीज के मेलबॉर्न रिगार्ड वर्सेज सीडनी सिक्सर के मैच पर सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 लैपटॉप, 1 कम्प्युटर, 10 मोबाईल, 3 चार्जर, 1 कीपैड, 1 माऊस सहित 45 हजार 9 सौ 56 रूपए के हिसाब की पर्ची जब्त की। स्पेशल टीम में इंचार्ज एएसआई विरेन्द्र यादव, एचसी कल्याण सिंह, एचसी सत्यनारायण शर्मा, प्रदीप डागर, शशीकांत व सुधीर शामिल थे। स्पेशल टीम ने गत वर्ष में भी कई लाखों का सट्टा, अवैध हथियार, अवैध शराब के मामलों में कार्यवाही की थी जिसके लिए तत्कालिन पुलिस अधिक्षक ने इन्हे सम्मनित किया था।