झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनू में स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली परवान पर

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली के तीसरे दिन सामाजिक न्याय कल्याण एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक पवन कुमार पूनियाँ ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूनियाँ ने कहा कि स्काउट गाइड द्वारा सेवा के जो आयाम एवं कीर्तिमान तथा रचनात्मक कार्य किये जा रहे है वो समाज सेवा का पर्याय हैं। उन्होने संगठन द्वारा किये जा रहे सड़क सुरक्षा, नषा उन्मूलन,जल स्वावलम्बन, स्वच्छ भारत अभियान,वृद्धजन एवं विषेष योग्यजन की सेवार्थ किये जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर पूनियां ने समाज कल्याण की पालनहार योजना कीें जानकारी दी एंव स्काउट गाइड के माध्यम से पालनहार योजना का लाभ जरूरतमदों को दिलवाने के लिए कहा एवं इस योजना का संगठन के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रेरित किया। पूनियां ने समाज कल्याण विभाग से जुडे़ सभी छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड संगठन से जोड़ने की सहमति प्रदान की, साथ ही खुद ने भी स्काउट गाइड से जुडने की इच्छा जाहिर की।इस दौरान पूनियाँ ने एडवेंचर (एक्टिविटि) साहसिक गतिविधियों का उद्घाटन किया और स्वयं ने भी सी.ओ. स्काउट एवं रैली संचालक महेश कालावत ने बताया कि साहसिक गतिविधियों में मंकी ब्रिज, कमाण्डो ब्रिज, मंकी क्रोलिंग, रस्से से पेड़ पर चढ़ना, लेडर क्रोसिंग,टचिंग पाॅइन्ट, बैलेसिंग, डिब्बे गिराना, तिलक लगाना, रिंग फंसाना, चम्मच दौड़, बौराकूद, ब्लाइण्ड ट्रेल, बाल्टी में सिक्का डालना, गुब्बारा डान्स, पतंग उड़ाना, टायर टनल, टायर वेली क्रोसिंग सहित विभिन्न फन गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें स्काउट्स गाइड्स ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया और हंसते खेलते अपनी साहसिक गतिविधियों को पूरा किया। एडवेंचर (साहसिक गतिविधियों) के प्रभारी विकास गुर्जर ने बताया कि स्काउट्स गाइड्स में आत्मविष्वास एवं साहस जगाने के लिए ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। जिला रैली के प्रतियोगिता प्रभारी एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रहलाद राय जांगिड़ ने बताया कि रैली के दौरान व्यायाम प्रदर्शन, क्विज प्रतियोगिता एवं आपदा प्रबन्धन का जीवन्त प्रदर्शन किया गया। जिसमें अलसीसर नेे अकाल, बुहाना नेे भूकम्प, चिड़ावा ने आग से बचाव, गुढ़ा गौड़जी ने आन्तरिक हमला, झुंझुनूं ने आपात सेवा , खेतड़ी ने बाढ़ से बचाव, नवलगढ़ ने सडक दुर्घटना, पिलानी ने युद्ध का दृष्य , उदयपुरवाटी ने चक्रावात पर जीवन्त प्रदर्षन किया एवं प्राकृतिक आपदाओं के दौरान हाने वाली दुर्घटनाओं एवं बचाव के बारें में प्रदर्षन किया गया। रैली की संचालिका एवं सी.ओ. गाइड सुभिता गिल ने बताया कि प्रातःकालीन सत्र में गाइड्स छात्राओं को मास्टर ट्रेनर मीनू यादव ने आत्मरक्षा के गुर बताये सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि रैली में 70 स्कूलों के 833 स्काउट्स गाइड्स, रोवर रेंजर एवं संचालक दल के सदस्य भाग ले रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button