शेखावाटी का सबसे बड़ा, बेहतरीन एवं अनेक रंगो से सजा युवा महोत्सव सारंग-2019 का शानदार शुभारम्भ झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी में 29 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे होगा। जानकारी देते हुए ईवेन्ट कॉ-ऑर्डीनेटर आकाश मोदी ने बताया कि सारंग 2019 की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मोदी ने बताया कि इस बार सारंग-2019 में शेखावाटी में पहली बार ओपन सोलो डांस प्रतियोगिता (एकल नृत्य प्रतियोगिता) का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जीवेम समूह के अलावा अन्य किसी भी विद्यालय या डांस क्लासेज / डांस एकेडमी के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। मोदी ने बताया कि इस तरह की ये पहली प्रतियोगिता है जिसमें शेखावाटी क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपना हुनर प्रदर्शित करने के लिए इतना बड़ा मंच प्रदान किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता आयु वर्ग के आधार पर दो श्रेणियों में आयोजित की जाएगी जिसमें जुनियर कैटेगरी में 13 वर्ष से 17 वर्ष की आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे तथा सीनियर कैटेगरी में 18 वर्ष से 21 वर्ष के आयु वर्ग के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगें। प्रत्येक श्रेणी में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को अंतिम तिथि शनिवार, 22 दिसम्बर, 2018 तक सायं 5 बजे तक पंजीयन करवाना अनिवार्य होगा। मोदी ने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूर्व में पंजीयन करवाने के अतिरिक्त एक अनिवार्य इन्डेमिनीटी फोर्म भी भरकर देना अनिवार्य होगा। केवल उन्हीं प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने दिया जाएगा जिन्होनें पूर्व में पंजीयन करवाया है तथा अनिवार्य इन्डेमिनिटी फोर्म भरकर जमा करवाया है। मोदी ने बताया कि झुंझुनूं में झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी, झुंझुनूं एकेडमी मान नगर के साथ-साथ नवलगढ़, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, मंडावा, सुजानगढ़, बगड़, सुरजगढ़, पिलानी एवं चिड़ावा स्थित किसी भी जीवेम प्रबंधित इकाई में इच्छुक विद्यार्थी अपना पंजीयन करवा सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागीयों को पंजीयन के समय प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें उपलब्ध करवाए जाएंगें। प्रतियोगिता में दोनेां ही श्रेणियों में एक-एक विजेता ट्रॉफी तथा 2-2 उप-विजेता ट्रॉफी के साथ-साथ तीन-तीन स्पेशल ज्यूरी अवार्ड प्रदान किए जाऐंगे। सारंग के बारे में बोलते हुए जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने बताया कि जीवेम विद्यालयों की स्टूडेंट काउंसिल एवं टीचर्स पेरेन्ट्स एसोसिएशन के द्वारा सेल्फ फाइनेन्स स्कीम के तहत नॉ प्रोफिट-नो लॉस के सिद्धान्त पर आयोजित किया जाता है। इस आयोजन में आनन्द बाल मेले के साथ-साथ प्रात: 9 बजे से सायं 5:30 बजे तक विभिन्न प्रकार की स्टेज एक्टीविटीज में जीवेम सोलो डांस प्रतियोगिता, पर्साेना शो (जीवेम प्रिंस एवं प्रिंसेज कॉन्टेस्ट), फैन्सी ड्रैस कॉन्टेस्ट, जीवेम ग्रुप डांस कॉन्टेस्ट, शेखावाटी सहोदया ग्रुप डांस कॉम्पीटीशन का आयोजन किया जाएगा जिसमें सैंकड़ों विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।