झुंझुनूं नगरपरिषद ने गुरूवार को अपना आखरी बजट पेश किया। शहर के विकास के लिए 131 करोड के लगभग बजट पारित किया गया जो पिछले बजट से 10 करोड़ ज्यादा रहा । इस दौरान बैठक में पक्ष विपक्ष में जोरदार हंगामा हुआ, उन्होने एक दुसरे पर आरोप लगाये । बैठक में सतापक्ष पार्षद कुलदीप पुनिया ने प्रतिपक्ष नेता जुल्फीकार पर आरोप लगाये तो बात नोकझोक तक पहुंच गई।
-विपक्ष ने सभापित सुदेश अहलावात पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया – प्रतिपक्ष नेता जुल्फीकार ने सभापित सुदेश अहलावत पर अपने अवैध कॉॅम्लेक्स को बचाने के चक्कर में मण्डावा मोड़ से स्वर्ण जयंती तक अवैध तरीके से फूटपाथ बनाकर सरकार को करोडो का चूना लगाने का आरोप लगाया। उन्होने कहा की यह अवैध काम्पलेक्स नेशनल हाईव का हिस्सा है। साथ ही कहा की चार साल से पुराने शहर में कोई विकास कार्य सभापित द्वारा नहीं करवाया गया । आखरी बजट में पुराने शहर के काम को प्राथमिकता दी जाये।
पार्षद राजेश बाबल ने शहर में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता वक्त करते हुए कहा की राजस्थान में सबसे ज्यादा प्रदूषण कही है तो वो झुंझुनूं शहर है। उन्होने सभापित से कहा की लोगो को सांस लेने के लिए जगह नहीं मिल रही है । ग्रीन स्पेश के लिए पिछली बार जो 4.50 करोड़ का जो बजट रखा था उसमें से सभापित ने 14 लाख खर्च किये । उन्होने ने कहा की जहा तक हो सके पेड़-पौधे के लिए ज्यादा से ज्यादा खर्च करे जिससे शहर में बढ़ते प्रदूषण को रोक जा सके। लोगो को प्रदूषण से निजात मिल सकें।
-विकास कार्य में भेदभाद का आरोप – बैठक में विपक्ष ने सभापित सुदेश अहलावत पर विकास कार्याे में भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होने कहा की सभापित द्वारा कांग्रेस पार्षदो के वार्ड में विकास कार्य नहीं करवाये जा रहे है। विपक्षी पार्षद अजमत अली ने कहा की जो बोर्ड खरीद फरोख्त से बना हो वो शहर में क्या विकास कार्य करवायेंगा।