झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं की बेटी वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन की रनर अप

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने किया सम्मानित

झुंझुनूं, वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन की रनर अप का खिताब झुंझुनूं की बेटी ने जीता है। इस मैराथन में हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया। झुंझुनूं जिले के ग्राम माकड़ो की रहने वाली और दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर सरोज श्योराण डागर यह खिताब जीतने में कामयाब रही। इस अवसर पर उन्हें दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने सम्मानित किया। ज्ञात रहे कि वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में हर उम्र के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस मैराथन का मकसद हर एक किलोमीटर की दौड़ में जरूरतमंद बच्चों को एक समय का भोजन उपलब्ध कराना है। इसके तहत 50 लाख फूड पैकेट जुटाए गए। इन्हें आने वाले हफ्तों में 6 हजार नंद घरों के नेटवर्क में परोसा जाएगा। मैराथन दौड़ के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना भी मौजूद रहे। दौड़ में रनर अप रही सरोज को दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सोमवार को प्रशस्ति पत्र व इनामी राशि देकर सम्मानित किया। सरोज को सम्मानित करते पर ससुराल माकड़ों में परिवारजनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया वहीं ग्रामीणों ने खुशी जताई। गरीब बच्चों के लिए दान की राशि :- सरोज को मिली इनामी राशि को उन्होंने गरीब बच्चों को दान कर दिया। उनकी इनामी राशि गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम आएगी। सरोज ने बताया कि वह यह राशि दान कर काफी खुश है और उन्हें मौका मिला तो वह आगे भी गरीब बच्चियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।

Related Articles

Back to top button