गंदे पानी के समस्या के सामाधान को लेकर वार्ड न. 22 के वासियों ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की जिला मुख्यालय के वार्ड न. 22 के रेलवे फाटक के पास मुस्लिम समुदाय की बड़ी कब्रिस्तान है। कब्रिस्तान में मुस्लिम समुदाय के वार्ड न. 13, 14, 15, 21, 22,23 के लोग जनाजे को इस कब्रिस्तान में दफनाते है। जिसमें आने जाने के लिए जो रास्ता बना हुआ है उस रास्ते पर गन्दा पानी का भरावा रहता है जिससे रास्ता अवरूद्व हो गया है। साथ ही कब्रिस्तान आने के लिए यही एक रास्ता है। इससे मुस्लिम समुदाय को जनाजे ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार प्रशासन को अवगत करानें के बावजुद भी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गन्दे पानी के भराव के चलते आस-पास के क्षेत्र में डेगू, मलेरिया जैसी बीमारिया फेलने का खतरा बन रहा है। साथ ही अवागमन में भी परेशानीयों को सामना करना पड़ रहा है। वार्डवासियों ने कहा की अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान नही गया तो मजबुर होकर आन्दोलन करना पड़ेगा। इस दौरान प्रतिपक्षी नेता जुल्फीकार खोखर, इकराम पार्षद, पंवार शिक्षण संस्थान निदेंशक अबुल इस्लाम, पूर्व पार्षद खुर्शीद मोहम्मद सहित भारी संख्या में वार्डवासी मोजुद रहें।