झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जेजेटी की छात्रा ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी स्पर्धा में सिल्वर मैडल जीता

झुंझुनू, जेजेटी यूनिवर्सिटी की छात्रा ने जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में 20 से 22 मार्च तक आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग (महिला) टूर्नामेंट में सिल्वर मैडल अपने नाम किया है। यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड के सेक्रेटरी डॉ अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी की बीए बीएड थर्ड ईयर की छात्रा एवं एनसीसी कैडेट सोनू ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन कर सिल्वर मैडल जीता। जौनपुर यूनिवर्सिटी में टीम मैनेजर के रूप में डॉ मोनू खिलाड़ियों के साथ मौजूद रहे। जेजेटी यूनिवर्सिटी चुड़ेला ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग (पुरुष) टूर्नामेंट में भी इस वर्ष दो ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किए हैं।

इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला और प्रेसिडेंट डॉ बालकृष्ण टिबड़ेवाला ने हर्ष जताते हुए छात्रा को बधाई दी। इस मौके पर कुलसचिव डॉ मधु गुप्ता, डॉ अंजू सिंह, डॉ अमन गुप्ता, डॉ अजीत कस्वां, डॉ इकराम कुरेशी, पीआरओ रामनिवास सोनी एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने छात्रा सोनू को बधाई देते हुए आगे के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Related Articles

Back to top button