झुंझुनूं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष व नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा है कि स्वर्गीय जेपी बाबल द्वारा छात्रहितों के लिए किया गया संघर्ष आज भी याद किया जाता है। उन्होंने कॉलेज में आने वाले हर वर्ग के विद्यार्थी की मदद की और अपनी अलग पहचान बनाई थी। सुंडा सोमवार को स्व. जेपी बाबल की 26वीं पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में बोल रहे थे। इस मौके पर पूर्व प्रधान गिरधारीलाल खीचड़, सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी धर्मपाल खीचड़ भी मौजूद थे। जिन्होंने भी रक्तदान शिविर आयोजित कर स्व. जेपी बाबल को याद करने की पहल की प्रशंसा की और कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। अतिथियों का स्व. जेपी बाबल के पुत्र मनोज बाबल व जितेंद्र ने स्वागत किया। इस मौके पर कजोड़ मित्तल, पार्षद तौफिक, जब्बार, जुबेर, अब्बास अली, मनोज पातुसरी, संतकुमार चैनपुरिया, विजय देवीपुरा, सत्यवीर भूरिया, ओपी बाबल, संतकुमार मीणा, अनिल श्योराण सरपंच विजयपुरा, राजा समसपुर, संजय सरदार चैनपुरीया अद्र्ध सैनिक बल कैंटीन संचालक अनिल, रामपुरा सरपंच धर्मेंद्र फिरोज,राकेश सुंडा,मो.सलीम आदि मौजूद थे। शिविर में समर्पण ब्लड सेंटर के कर्मवीर का विशेष योगदान रहा।