राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल 2023 समापन समारोह
झुंझुनूं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष व नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा है कि युवा मोबाइल के नहीं, बल्कि मैदान के खिलाड़ी बनें। आज के वक्त में मोबाइल पर गेम्स खेलने का चलन बढा है। जिससे युवा और खासकर बच्चे मैदानों से दूर हो गए है। सभी वर्ग के लोग फिर से मैदान पर आकर अपना दमखम दिखाए। इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले ग्रामीण और अब शहरी और ग्रामीण, दोनों ओलंपिक खेलों का आयोजन कर रहे है। इन ओलंपिक खेलों से पूरे प्रदेश में तो खेलों को लेकर माहौल बना ही है। बल्कि दूसरे राज्य भी राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों की तर्ज पर अपने अपने प्रदेशों में इस तरह के आयोजन कर रहे है। सुंडा सोमवार को स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर खेलों के जिला स्तरीय आयोजन के समापन पर बोल रहे थे। उन्होंने इस प्रतियोगिता को विश्व की पहली एवं अनोखी प्रतियोगिता बताया। जिसमें एक साथ 57 लाख 50 हजार खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। जिसमें 24 लाख 50 हजार महिला खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। यह विश्व की पहली इतनी बड़ी प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में नवलगढ़ ने पुरुष वर्ग में कबड्डी में एवं महिला वर्ग में वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट एवं रस्सा कस्सी में खिताब जीते। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम मुरारीलाल शर्मा ने की। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर, एसीईओ रामनिवास चौधरी, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियां, सीडीईओ अनुसुइया, डीईओ सैकंडरी सुभाषचंद्र ढाका, डीईओ एलीमेंट्री मनोज ढाका, सीबीईओ झुंझुनूं महेंद्र जाखड़, सीबीईओ अलसीसर राजेंद्र खीचड़, सहायक निर्देशक अशोक जांगिड़, प्रमोद अबूसरिया प्रभारी, प्रमेंद्र कुल्हार, अशोक पूनियां, सुनील पूनियां, रणवीर झाझड़िया, सतवीर झाझड़िया, राजवीर भालोठिया, सुरेंद्र, विजयसिंह मूंड, वीरेंद्र यादव, प्रवेश कुमार, हवासिंह, प्रदीप झाझड़िया, रामचंद्र जाखड़, नाहर सिंह, पंकज लांबा, करूणा शर्मा आदि उपस्थित थे।