चुरूताजा खबर

राजस्थान मिशन-2030 पर सम्पूर्ण विश्व की नजर – बुडानिया

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन,

तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया, प्रधान संजय कस्वां, अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम सहित अतिथियों ने किया विजेता खिलाड़ियों का सम्मान,

जिला स्तर के विजेता अब राज्य स्तर पर करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व

चूरू, तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने कहा है कि राजस्थान के जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरगामी सोच वर्ष 2030 तक राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए शुरू किए गए राजस्थान मिशन-2030 पर सम्पूर्ण विश्व की नजर है। मुख्यमंत्री गहलोत के राजीव गांधी ओलंपिक खेलों के आयोजन के निर्णय से समाज में दादा और पोते को एक साथ एक मैदान में खेलते हुए देखकर हम भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्य और योजनाएं भारत ही नहीं, अपितु पूरी दुनिया में एक मिसाल हैं। विधायक बुडानिया सोमवार सवेरे जिला खेल स्टेडियम में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल 2023 के जिला स्तरीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में संबोधित कर रहे थे। बुडानिया ने कहा कि सीएम गहलोत की सोच है कि गांव मोहल्ले की वंचित प्रतिभाओं को मंच मिले और उन्हें समुचित प्रोत्साहन के साथ प्रशिक्षण मिले। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में हमारी जीवनशैली में परिवर्तन और तनावग्रस्त माहौल से हम जीवन जीना भूल गए। इस पर राजीव गांधी ओलंपिक खेलों ने आमजन को वापस खेलों से जोड़कर सिखाया है कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। इन खेलों में लाखों लोगों ने भाग लिया। इन खेलों ने छिपी हुई प्रतिभाओं में हिम्मत और हौसले का संचार कर भावी पीढ़ी का सुनहरा स्वप्न देखा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश और जिले ने विकास के नए आयाम छुए हैं। सम्पूर्ण राज्य में महंगाई राहत कैम्पों के आयोजन के साथ आमजन को महंगाई से मुक्ति की गारंटी दी है। जिले के तारानगर में नेचर पार्क, आयुर्वेद महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय, तहसील स्तर पर पीजी कॉलेज के साथ-साथ 20 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के विस्तार ने जिले के विकास को गति दी है। तारानगर प्रधान संजय कस्वां ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का इनिशिएटिव लेकर ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को तराशने का काम किया है। इन खेलों ने आमजन और प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों में रूचि बढ़ाई है। आज जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी ग्राम स्तर से अपने हुनर और काबिलियत से इस मुकाम पर पहुंचे हैं। राज्य स्तर पर भी प्रतिभाएं अपने कौशल के उत्कृष्ट प्रदर्शन से जीत हासिल करेंगी और राष्ट्रीय मंच पर भी अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन से पदक प्राप्त कर सकेंगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में 2 प्रतिशत अतिरिक्त रिजर्वेशन देकर उनको सौगात देने के साथ आवास सहित अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने जिला स्टेडियम के वर्तमान स्वरूप और विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने इसे विकसित करने और संवारने का काम किया है। इस स्टेडियम की नींव रखी और जिले के खिलाड़ियों को अवसर मिला।

अध्यक्षता करते हुए एडीएम लोकेश गौतम ने कहा कि गत वर्ष ओलंपिक खेलों में जिला राज्य में अव्वल रहा था । खेलो इंडिया में चूरू जिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुका है। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों में शिक्षा विभाग और आयोजक की शानदार भूमिका निर्वहन से सफल संचालन हो पाया। हम सभी उम्मीद करते हैं कि हमारी खिलाड़ी राज्य स्तर पर जीत हासिल कर जिले का नाम रोशन करेंगे। सीडीईओ जगवीर सिंह यादव ने रूपरेखा बताई और स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने टीम प्रभारियों को प्रतियोगिताओं के सफल संचालन के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर एसीईओ हरिराम चौहान, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, डीईओ (प्रारंभिक) संतोष महर्षि, डीईओ (माध्यमिक) निसार अहमद खान, खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत, राजकीय गोपीराम गोइन्का उमावि प्रधानाचार्य कासम अली खान, राजकीय बागला उमावि प्रधानाचार्य महेश सोनी, उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) रामूराम बुंदेला, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामसिंह सिहाग, भंवरू लंबोरिया सहित अतिथि मंचस्थ रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। संचालन वरिष्ठ अध्यापक बेगराज कस्वां व दलीप सरावग ने किया। कार्यक्रम के दौरान राजकीय बागला उमावि की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। अतिथियों ने जिला स्तरीय राजीव गांधी ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत विजेताओं को सम्मानित किया। खेलों के सफल आयोजन में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले कार्मिकों व अधिकारियों का भी प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। इससे पूर्व विधायक बुडानिया ने एथलेटिक्स में महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ को झंडी दिखाकर प्रतियोगिता संपन्न करवाई और खिलाड़ियों से परिचय लिया। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की।

इस दौरान वरिष्ठ शारीरिक शिशपाल बुडानिया, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सुधीर सहारण, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मनीष कुमार, ठाकुर मल शर्मा, सहायक विकास अधिकारी प्रेमसिंह चौहान, दलीप सरावग, विजयपाल धुआं, ओमप्रकाश सिहाग, शारीरिक शिक्षा व्याख्याता पवन, डॉ सरदाराराम रेवाड़, शिशपाल सिंह, शारीरिक शिक्षक संजय, पवन, यासीन खान, कमला चौधरी, जयसिंह कस्वां, जुगलकिशोर पूनियां, मालाराम साहू, रामसिंह, मनोहारी चाहर, शारदा बेनीवाल, मंजू कस्वां, युद्धवीर सिंह राठौड़, मानकचंद सैनी, संजय, चंद्रभान, पूनिया, सफी मोहम्मद, सुरेंद्र पूनियां, रमेश पूनियां, आमीन खां, राजकला, दलीप जिगसाना, श्रवण प्रजापत, संगीता सिहाग, रामस्वरूप फगेड़िया, दामोदर प्रजापत, अमीर खान, ललित वर्मा, इंद्र सिंह श्योराण सहित अन्य मौजूद रहे।

ये रहे विजेता

वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामसिंह सिहाग ने बताया कि महिला वर्ग में खो-खो व फुटबॉल में विजेता राजगढ़, कबड्डी, वॉलीबॉल व टेनिस बॉल किक्रेट में तारानगर, बॉस्केटबाल में राजगढ़ के कलस्टर संख्या 420, रस्सा-कस्सी में सरदारशहर, एथलेटिक्स 400 मीटर में राजगढ़ के कलस्टर संख्या 420 से रोनक मील, एथलेटिक्स 200 मीटर में तारानगर कलस्टर संख्या 310 से तमन्ना स्वामी, एथलेटिक्स 100 मीटर में चूरू से कृतिका शर्मा विजेता रहे।

इसी प्रकार पुरूष वर्ग में कबड्डी, वॉलीबॉल व फुटबॉल में राजगढ़, शूटिंग बॉल में सुजानगढ़, बास्केटबॉल में चूरू के कलस्टर संख्या 231, टेनिस बॉल किक्रेट में राजगढ़ के कलस्टर संख्या 420, एथलेटिक्स 400 मीटर में राजगढ़ के कलस्टर संख्या 420 से धीरज भार्गव, एथलेटिक्स 200 मीटर में राजगढ़ के कलस्टर संख्या 420 से नवीन लखेरा, एथलेटिक्स 100 मीटर में चूरू के कलस्टर संख्या 237 के बजरंगलाल विजेता रहे। विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button