कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मैच ग्रामीण महाविद्यालय थोई ने किया अपने नाम
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] पंडित दीनदयाल शेखावाटी विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय कब्बडी पुरुष प्रतियोगिता का समापन महर्षि परशुराम महाविद्यालय दांता में हुआ । महाविद्यालय निदेशक सुरेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला राजस्थान ग्रामीण कॉलेज थोई व शेखावाटी इंस्टीट्यूट सीकर के मध्य खेला गया। इस बड़े मुकाबले में राजस्थान ग्रामीण कॉलेज थोई ने विजेता का खिताब प्राप्त किया। वहीं उपविजेता शेखावाटी इंस्टीट्यूट सीकर रहा। महाविद्यालय खेल मैदान में समापन समारोह का आयोजन किया गया समापन समारोह मे मुख्य अतिथि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो डॉ अनिल कुमार राय, तोदी महाविद्यालय के प्राचार्य नाथावतजी, रामसिंह उमाड़ा, सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे। उपस्थित सभी मेहमानों ने विजेता और उपविजेता टीम को प्रतीक चिन्ह, गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया एवं टीम के कप्तानों को बड़ी ट्रॉफी के साथ विजेता ओर उपविजेता का खिताब प्रदान किया। वहीं रामसिंह उमाड़ा पूर्व सरपंच ने विजेता टीम को ग्यारह सों रुपए तथा एक चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय निदेशक सुरेश शर्मा व सचिव बालमुकुंद दिक्षित ने आगन्तुक मेहमानों को अतिथि सम्मान के रूप में ट्राफी देकर स्वागत व आभार व्यक्त किया। निदेशक सुरेश शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में 37 टीमो ने भाग लिया था, जिसमें अंतिम दिन शनिवार को सेमीफाइनल में शेखावाटी इंस्टीट्यूट सीकर तथा महर्षि परशुराम महाविद्यालय दांता के मध्य खेला गया जिसमें शेखावाटी इंस्टीट्यूट सीकर विजेता रही वहीं दुसरा सेमीफाइनल राजस्थान ग्रामीण महाविद्यालय थोई तथा श्रीमती मनभरी पीजी कॉलेज चनाना के मध्य खेला गया जिसमें राजस्थान ग्रामीण महाविद्यालय थोई विजेता रही।