चुरूताजा खबर

कायमखानी प्रतिभा सम्मान समारोह राजपुरा में 13 नवंबर को

तारानगर तहसील के गांव राजपुरा में

चूरू, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्थान कायमखानी शोध संस्थान जोधपुर की ओर से कायमखानी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 13 नवम्बर रविवार को तारानगर तहसील के गांव राजपुरा में आयोजित किया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष रणजीत खान पहाड़ान ने बताया कि राजपुरा के अंजुमन सीनियर सैकण्डरी स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान वक्फ बोर्ड के चैयरमेन डॉ. खानु खान बुधवाली होंगे। राजस्थान टैक्स बोर्ड अजमेर के सेवानिवृत्त सदस्य वाहिद अली खान, सेवानिवृत्त एडिशनल कमिश्नर शौकत अली खान, एडिशनल एसपी नाजिम अली खान, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक निसार अहमद खान, समाज सेवी हाजी गुलाम मोहम्मद खान, कायमखानी महसभा के पूर्व अध्यक्ष हाजी उम्मेद खान विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि हाजी मुकारब खां के सौजन्य से होने वाला यह समारोह सवेरे दस बजे शुरू होगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान कायमखानी शोध संस्थान एक गैर राजनैतिक संगठन है जिसका मुख्य उददेश्य शोधकत्र्ताओं की सहायता करना, ऎतिहासिक महत्ता वाली सामग्री एकत्रित करना, अप्रकाशित रचनाओं को प्रकाशित करना, ऎतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के प्रयास करना, समाज में शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास करना तथा कौम की प्रतिभावान विभूतियों (विशेषतः छात्र- छात्रा वर्ग दसवीं, बारहवीं, स्नातकोत्तर, खेलकूद एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम आदि) को प्रोत्साहित कर उनमें राष्ट्र के प्रति उच्च आदशोर्ं की स्थापना करना है। इस प्रोग्राम में उन प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने निर्धारित समयावधि के भीतर अपने दस्तावेजात (अंकतालिकाएं आदि) प्रस्तुत कर दिये हैं। संस्थान द्वारा अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने हेतु कौम के लोगों से अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button